Editor's Take: आज शाम दिसंबर की रिटेल महंगाई दर के आंकड़ें सामने आएंगे. अमेरिका में महंगाई के डाटा का असर क्या भारत पर पड़ेगा, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने अपनी राय दी है और बताया कि है इस बार हमारे महंगाई के आंकड़ें कैसे आएंगे. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर महीने में महंगाई (Inflation) के आंकड़ें 5.9 फीसदी रहने वाले हैं. नवंबर महीने में महंगाई का आंकड़ा इतना ही आया था. इस पर अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर ये 5.9 फीसदी से नंबर घटकर 5.7 फीसदी आता है तो बहुत अच्छा है. लेकिन अगर 6.2 फीसदी आए तो थोड़े खराब है. 

अमेरिकी महंगाई आंकड़ों पर रहेगी नजर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि भारत के महंगाई आंकड़ें कैसे भी आएं लेकिन रिएक्शन हमें अमेरिकी महंगाई आंकड़ों पर ही देना है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर अमेरिकी महंगाई आंकड़ें अच्छे आए और भारत के भी महंगाई आंकड़ें अच्छे आए तो बहुत बढ़िया बात है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Stocks to Buy: पैसा बनाने वाले 5 तगड़े शेयर, ब्रोकरेज हैं बुलिश; 47% तक रिटर्न के लिए लगाएं दांव 

HCL, Infosys के नतीजों पर रहेगी नजर

अनिल सिंघवी ने कहा कि आज HCL और Infosys के नतीजों पर नजर रहेगी. TCS के नंबर देखने के बाद बाजार अभी तक मन नहीं बना पाया है कि बाकी आईटी कंपनियों के नंबर कैसे आएंगे. अनिल सिंघवी ने कहा कि आईटी सेक्टर को लेकर जो अनिश्चितता वाली स्थिति है, वो कंपनी स्पेसिफिक हो गई, जो पहले सेक्टर स्पेसिफिक थी. 

किन 3 अहम फैक्टर्स पर रहेगी नजर

अनिल सिंघवी ने कहा कि कल जब बाजार खुलेगा, तब महंगाई के आंकड़े, HCL और इंफोसिस के आंकड़ों का एनालिसिस होगा. इन तीनों फैक्टर्स पर नजर रहेगी. अनिल सिंघवी ने बताया कि आज एक्सपायरी का दिन है, तो ऐसे में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में आज अपने लेवल्स सेट कर लो कि कहां खरीदना है और कहां बेचना है.