Editor's Take: बैंक निफ्टी में कब खत्म होगी सुस्ती, ट्रेडर्स किस रेंज में कर सकते हैं मुनाफावसूली, अनिल सिंघवी से जानें
Editor's Take: गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बैंक निफ्टी में भी सुस्ती देखने को मिल रही है. हालांकि सुस्ती की वजह है और ट्रेडर्स को अब किस रेंज में मुनाफावसूली करनी चाहिए.
Editor's Take: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते एक बार फिर शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बैंक निफ्टी में भी सुस्ती देखने को मिल रही है. हालांकि सुस्ती की वजह है और ट्रेडर्स को अब किस रेंज में मुनाफावसूली करनी चाहिए. इसे लेकर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस पर अपनी राय दी है. अनिल सिंघवी ने एडिटर्स टेक में बताया है कि हमारे बाजार क्यों सुस्त हैं और सुस्ती के इस माहौल में पोजीशन को कम रखने की जरूरत क्यों है. अगर आप भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं तो मार्केट में उतरने से पहले अनिल सिंघवी की इस सलाह को जरूर सुन लेना चाहिए.
इस रेंज में करें मुनाफावसूली
अनिल सिंघवी ने बताया कि गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के लिए इंट्राडे हाईयर लेवल 17900-18000 के बीच है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स इस लेवल के पास आता है तो मुनाफावसूली करनी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि तेजी के लिए भागना ही नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से बैंक शेयरों का कनेक्शन अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों से रहा है. हालांकि बुधवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बैंक निफ्टी ने 41500 की क्लोजिंग देने की कोशिश की है. अनिल सिंघवी ने कहा कि 41400-41650 बड़ा कंजीशन जोन है. 42000 के ऊपर बंद होगा तो बाजार की ताकत का मजबूत संकेत आएगा.
पोजीशन कम रखनी जरूरी
अनिल सिंघवी ने कहा कि पोजीशन को कम रखना जरूरी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि ओवरनाइट और इंट्राडे में ज्यादा पोजीशन रखने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली करती रहनी है. अनिल सिंघवी ने बताया कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली का प्रेशर कम रहा है, इसलिए भारतीय शेयर बाजार मजबूत हैं.