Editor's Take: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते एक बार फिर शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बैंक निफ्टी में भी सुस्ती देखने को मिल रही है. हालांकि सुस्ती की वजह है और ट्रेडर्स को अब किस रेंज में मुनाफावसूली करनी चाहिए. इसे लेकर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस पर अपनी राय दी है. अनिल सिंघवी ने एडिटर्स टेक में बताया है कि हमारे बाजार क्यों सुस्त हैं और सुस्ती के इस माहौल में पोजीशन को कम रखने की जरूरत क्यों है. अगर आप भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं तो मार्केट में उतरने से पहले अनिल सिंघवी की इस सलाह को जरूर सुन लेना चाहिए. 

इस रेंज में करें मुनाफावसूली

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने बताया कि गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के लिए इंट्राडे हाईयर लेवल 17900-18000 के बीच है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स इस लेवल के पास आता है तो मुनाफावसूली करनी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि तेजी के लिए भागना ही नहीं है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Anil Singhvi Strategy Today: ग्लोबल मार्केट से निगेटिव संकेत, निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या बनाए स्ट्रैटेजी? जानिए मार्केट गुरू अनिल सिंघवी की राय

इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से बैंक शेयरों का कनेक्शन अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों से रहा है. हालांकि बुधवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बैंक निफ्टी ने 41500 की क्लोजिंग देने की कोशिश की है. अनिल सिंघवी ने कहा कि 41400-41650 बड़ा कंजीशन जोन है. 42000 के ऊपर बंद होगा तो बाजार की ताकत का मजबूत संकेत आएगा. 

पोजीशन कम रखनी जरूरी

अनिल सिंघवी ने कहा कि पोजीशन को कम रखना जरूरी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि ओवरनाइट और इंट्राडे में ज्यादा पोजीशन रखने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली करती रहनी है. अनिल सिंघवी ने बताया कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली का प्रेशर कम रहा है, इसलिए भारतीय शेयर बाजार मजबूत हैं.