Budget 2025 के पहले क्या खरीदें? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया कहां लगाना है पैसा
Editor's Take: बाजार में हलचल तेज है और निवेशकों के बीच कई सवाल हैं. क्या आज से मंदी का अंत हो सकता है? बजट तक कहां निवेश से मुनाफा होगा? और आरबीआई के नए कदमों से बैंकिंग सेक्टर को कितना फायदा मिलेगा? आइए, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से समझते हैं.
Editor's Take: घरेलू शेयर बाजारों में बढ़िया रिकवरी देखी जा रही है. रिटेल निवेशक भी बाजार में लौटते दिख रहे हैं. यहां तक कि ग्लोबल फ्रंट से भी बाजार के लिए अच्छी खबरें आई हैं. ऐसे में अब ये सवाल है कि क्या बाजार में बॉटम बन चुका है और क्या अब मंदी के बादल छटेंगे? बाजार में हलचल तेज है और निवेशकों के बीच कई सवाल हैं. क्या आज से मंदी का अंत हो सकता है? बजट तक कहां निवेश से मुनाफा होगा? और आरबीआई के नए कदमों से बैंकिंग सेक्टर को कितना फायदा मिलेगा? आइए, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से समझते हैं.
आज के लिए क्या अच्छा?
अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिली है, जिससे घरेलू बाजारों को भी समर्थन मिलेगा. भारतीय फंड्स की खरीदारी लगातार जारी है, जिससे बाजार को स्थिरता मिल रही है. इजरायल-हमास युद्धविराम पर सहमति बनी है. इस संघर्ष पर विराम से ग्लोबल अनिश्चितता में कमी आएगी. लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए आरबीआई ने वेरिएबल रेट रेपो (VRR) की शुरुआत की है, जो बाजार में नकदी प्रवाह सुनिश्चित करेगा. विदेशी निवेशकों की बिकवाली ज्यादा नहीं है, जिससे बाजार पर दबाव कम है. बाजार में पोजीशन बेहद हल्की हैं, जिससे बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं हो रहा. निफ्टी की गिरावट बड़े सपोर्ट लेवल पर रुक गई है. रिटेल निवेशकों की बिकवाली में कमी के संकेत मिले हैं. मिड-स्मॉलकैप में रिकवरी आई है. इन शेयरों में बिकवाली थमने के संकेत मिल रहे हैं. हिंडनबर्ग विवाद से जुड़ी चिंताएं अब खत्म हो गई हैं.
आज के लिए क्या खराब?
इन सबके बावजूद FIIs की बिकवाली जारी है. हालांकि बिकवाली कम है, लेकिन यह निवेशकों की चिंता का विषय बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत $82 के आसपास है, जो महंगाई बढ़ा सकता है. निवेशकों के बीच अब भी आत्मविश्वास और पूंजी की कमी महसूस हो रही है. निफ्टी और बैंक निफ्टी अब भी अपने अहम स्तरों के ऊपर बंद नहीं हुए हैं. कमजोर नतीजों के कारण आईटी सेक्टर बाजार पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.
RBI के कदमों से बैंक शेयरों को मजबूती
RBI ने आज से डेली वेरिएबल रेट रेपो (VRR) ऑक्शन शुरू किया है. इसकी शुरुआत ₹50,000 करोड़ के ऑक्शन से होगी. यह कदम बैंकों के लिए बेहद सकारात्मक माना जा रहा है. VRR के जरिए बाजार में नकदी प्रवाह बढ़ेगा, जिससे रियल एस्टेट और ऑटो सेक्टर को भी फायदा होगा.
बजट से पहले कहां निवेश करें?
बजट तक गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाएं. बैंक और NBFC शेयरों पर फोकस रहेगा. ये सेक्टर तेजी की अगुवाई करेंगे. पावर और इन्फ्रा शेयरों में मौका रहेगा. पावर, रेल और जल-जीवन मिशन से जुड़े शेयरों में तेजी की संभावना है. टेक्सटाइल और रिटेल सेक्टरों में शानदार मुनाफे की उम्मीद है. रिलायंस और अदानी ग्रुप की कंपनियों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी रहेगी. बजट से पहले टेलीकॉम शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. IT सेक्टर पर सावधानी की सलाह है. ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली करें, नया निवेश करने से बचें.
क्या है बाजार की बड़ी तस्वीर?
निफ्टी 23,500 और बैंक निफ्टी 49,500 के ऊपर बंद होने पर बाजार में और तेजी आ सकती है. आज हाई-बीटा मिडकैप शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार में फिलहाल सकारात्मक रुझान दिख रहा है, लेकिन चुनौतियां भी बनी हुई हैं. बजट से पहले समझदारी से निवेश करें और सेक्टोरल ट्रेंड्स पर नजर रखें.