मार्केट में आज खरीदें या बेचें? अनिल सिंघवी ने बता दिया- Nifty में इस लेवल के नीचे बढ़ेगा खतरा!
Editor's Take: मार्केट में आज आपको खरीदना है या बेचना है? FIIs की बिकवाली के बीच आपकी क्या रणनीति होनी चाहिए. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बता दिया बाजार में आज कौन से लेवल हैं अहम.
Editor's Take: FIIs ने 3 दिन की खरीदारी के बाद शुक्रवार को 1830 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. करीब 3 की खरीदारी के बाद आए बिकवाली के इस आंकड़े से क्या आपको घबराना चाहिए? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया कि कैश में 1830 करोड़ रुपये की बिकवाली कोई ज्यादा बड़ा आंकड़ा नहीं है. स्टॉक फ्यूचर्स में भी 1600 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई है, लेकिन घरेलू फंड्स में 1639 करोड़ रुपये की कैश में खरीदारी भी हुई है. ऐसे में 1 दिन के आंकड़ों से मार्केट में कोई डायरेक्शन न लें. ऐसे बाजार में ‘Wait & Watch’ करना बेहतर होगा. इस महीने कई सारे बड़े IPO आने वाले हैं. IPO, QIP, ब्लॉक डील्स में बड़ी बिकवाली ही ज्यादा चिंता की बात हो सकती है.
आज खरीदें या बेचें?
मार्केट में आज ट्रेडर्स को खरीदारी और बिकवाली दोनों तरफ के मौके मिलने वाले हैं. इसके आपको अपनी तैयारी पहले से रखनी है. मार्केट में FIIs की बिकवाली है, जिसके चलते GIFT Nifty 50 प्वाइंट्स नीचे खुल रहा है. बाजार आज शुक्रवार का लो तोड़ने वाला है. 24620 के नीचे ट्रेड कर रहा है, ऐसे में 24600-24625 आपकी पहली सपोर्ट रेंज है. सपोर्ट लेवल पर आपको खरीदारी करनी है. वहीं, दिन के दौरान आपको उछाल भी मिलने वाला है. उछाल में आप प्रॉफिट बुकिंग भी कर सकते हैं.
Nifty अगर आज 24450 के नीचे बंद होता है, तो समस्या है. इसके पहले आप अपनी पोजिशन पकड़ के रख सकते हैं. Bank Nifty 52650 के नीचे बंद होने पर ही कमजोरी का संकेत देगा. अगर ऊपरी लेवल की बात करें, तो आज निफ्टी 24750 और बैंक निफ्टी 53900 के ऊपर बंद हो तो इस हफ्ते होगी तगड़ी तेजी देखी जा सकती है.
मिड-स्मॉलकैप में कब तक और कितनी तेजी?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया कि इंडियन मार्केट में तगड़ी मजबूती देखने को मिल रही है. ट्रेंड काफी मजबूत हैं. बाजार लगातार 11 दिनों से मजबूती के साथ बंद हुआ है. ऐसे में मिड-स्मॉलकैप बाजार में आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना है. जिन शेयरों में आपको अच्छी एंट्री हुई है, वहां बने रहें. फंसे हुए पोजिशन से निकलना बहुत जरूरी है. दूसरी तिमाही में जिन कंपनियों के नतीजे अच्छे आए हैं, वहां खरीदारी के ज्यादा मौके हैं. एकतरफा तेजी के बाद गिरावट में ‘Buy On Dips’ की रणनीति रखें.