Editor's Take: क्यों गिरे अमेरिकी बाजार? अनिल सिंघवी ने क्यों कहा- बैंक निफ्टी का मजबूत रहना जरूरी?
Editor's Take: अमेरिकी बाजारों में कल गिरावट आई थी, जिसका असर ग्लोबल बाजारों पर दिखाई दिया. अमेरिका में सेमीकंडक्टर शेयरों में गिरावट बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर रहे.
Editor's Take: घरेलू शेयर बाजारों में तेज उतार-चढ़ाव बना ही हुआ है. ग्लोबल बाजारों में भी नरमी बनी हुई है. बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत हुई थी. लेकिन अमेरिकी बाजारों में कल गिरावट आई थी, जिसका असर ग्लोबल बाजारों पर दिखाई दिया. अमेरिका में सेमीकंडक्टर शेयरों में गिरावट बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर रहे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बाजार के विश्लेषण में कहा कि बाजार में लगातार 3 दिनों की तेजी के बाद मुनाफावसूली भी स्वाभाविक है. उन्होंने बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर भी कॉमेंट्री की
क्यों गिरे अमेरिकी बाजार?
दरअसल, डच सेमीकंडक्टर कंपनी ASML की ओर से सेल्स पर गाइडेंस घटाने के चलते पहले तो सेमीकंडक्टर शेयरों में गिरावट आई थी. NVIDIA 4 प्रतिशत नीचे गिर गया था. इसके साथ ऐसी रिपोर्ट आई कि अमेरिका AI Chips के कुछ देशों को एक्सपोर्ट किए जाने पर प्रतिबंध लगाने का विचार कर रहा है. इन दोनों की वजह से नैस्डैक में कमजोरी आई. हालांकि Goldman Sachs, Bank of America जैसे बैंकों के नतीजे मजबूत रहे. अनिल सिंघवी ने कहा कि 3 दिनों तक लगातार हाई बनाने के बाद मुनाफावसूली आना स्वाभाविक है.
कल के बाजार से क्या मिले संकेत?
उन्होंने कहा कि 5 में से 4 सेशन ऊपर टिकने में मुश्किल रही. कल कैश में FIIs की छोटी बिकवाली रही, लेकिन स्टॉक फ्यूचर्स में बिकवाली बढ़ाई. हालांकि कल आखिरी एक घंटे में मिड-स्मॉलकैप और बैंक निफ्टी में अच्छी रिकवरी आई. लेकिन फिलहाल बाजार को नए ट्रिगर और दिशा की तलाश है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
अनिल सिंघवी ने कहा कि पिछले 9 कारोबारी सत्रों से निफ्टी की क्लोजिंग रेंज 24800-25250 बनी हुई है. आज वीकली एक्सपायरी पर बैंक निफ्टी की मजबूती बने रहना जरूरी है. बैंक निफ्टी 52000 के ऊपर बंद होता है तो बाजार में तेजी बढ़ेगी. निफ्टी 24900, बैंक निफ्टी 51450 के नीचे बंद नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि खरीदारी के मौके चुनिंदा मिड-स्मॉलकैप शेयरों में ढूंढें.
11:19 AM IST