Dividend Stocks: 50% डिविडेंड दे रहा है ये मेटल स्टॉक, 6 महीने में डबल हुई वेल्थ; चेक करें रिकॉर्ड डेट, पेमेंट की तारीख
Dividend Stocks: मेटल सेक्टर के जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) ने अपने निवेशकों को मार्च 2023 में समाप्त वित्त वर्ष के लिए 50 फीसदी स्पेशल अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है.
Dividend Stocks: मेटल सेक्टर के जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) ने अपने निवेशकों को मार्च 2023 में समाप्त वित्त वर्ष के लिए 50 फीसदी स्पेशल अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की मंगलवार को हुई बोर्ड की मीटिंग में इस पर फैसला हुआ. स्टॉक बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में निवेश पर रिटेल इन्वेस्टर को रिटर्न के अलावा भी कई अन्य तरीके से इनकम होती है. आमतौर पर तिमाही नतीजों के दौरान कंपनियां कॉरपोरेट्स ऐलान करती हैं. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) के ऐलान शामिल होते हैं. डिविडेंड में कंपनियां अंतरिम डिविडेंड/स्पेशल डिविडेंड देती हैं. डिविडेंड के दौरान निवेशकों को अतिरिक्त मुनाफे की कमाई होती है.
Jindal Stainless: 50 फीसदी अंतरिम डिविडेंड
जिंदल स्टेनलेस ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए निवेशकों को 1 रुपये रुपये प्रति इक्विटी शेयर स्पेशल अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 50 फीसदी अंतरिम डिविडेंड की इनकम होगी. जिंदल स्टेनलेस ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 26 अप्रैल 2023 है. जबकि, डिविडेंड का भुगातन 17 मई 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा. कंपनी के शेयर मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ एनएसई पर 261.50 रुपये पर बंद हुआ. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 21,532 करोड़ रुपये है.
Jindal Stainless: 6 महीने में डबल किया पैसा
जिंदल स्टेनलेस ने बीते छह महीने में निवेशकों का पैसा डबल किया है. 18 अप्रैल 2023 तक बीते 6 महीने का रिटर्न करीब 94 फीसदी है. जबकि, शेयर ने 8 अप्रैल को 329 रुपये का हाई बनाया था. बीते एक साल में अब तक शेयर का रिटर्न करीब 29 फीसदी रहा है. 5 साल में यह शेयर करीब 150 फीसदी उछल चुका है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाजर से परामर्श कर लें.)