Dividend Stocks: ICICI लोम्बार्ड ने किया 55% फाइनल डिविडेंड का ऐलान, Q4 में मुनाफा 40% बढ़ा
Dividend Stocks: जनरल इंश्योरेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 40% बढ़कर 437 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी अपने निवेशकों को 5.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी.
Dividend Stocks: प्राइवेट सेक्टर की जनरल इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ICICI Lombard General Insurance Company) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जनरल इंश्योरेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 40% बढ़कर 437 करोड़ रुपये पहुंच गया. जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 313 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.
₹5.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) 10 रुपये फेस वैल्यू के इक्विटी शेयर पर 5.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड की घोषणा की. कंपनी अपने निवेशकों को 5.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी. कंपनी ने 27 अक्टूबर, 2022 को 4.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था. यह लगातार तीसरा वर्ष है जब कंपनी ने दो डिविडेंड का भुगतान किया है.
ये भी पढ़ें- 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद मिला धुंआधार कमाई का आइडिया, एक साल में कमाए ₹8 लाख, आप भी लें सीख
कंपनी ने 2022 और 2021 में भी अंतरिम डिविडेंड और फाइनल डिविडेंड का भुगतान किया. FY2022 में, ICICI लोम्बार्ड ने 4 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भुगतान किया, जबकि 28 जुलाई, 2022 को 5 रुपये के फाइनल डिविडेंड का भुगतान किया.
आय बढ़कर 5,255.58 करोड़ रुपये रही
जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि कंपनी की कुल आय बीती मार्च तिमाही में बढ़कर 5,255.58 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में यह 4,636 करोड़ रुपये थी. कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 का नेट प्रॉफिट 36% बढ़कर 1,729 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2021-22 में इसने 1,271 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.
ये भी पढ़ें- युवा किसान सोनू ने खेती में पेश की मिसाल, सब्जी, केला के साथ नींबू उगाकर कर रहे मोटी कमाई
Anywhere Cashless फीचर किया पेश
आपको बता दें कि CICI Lombard ने अपने हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीधारकों के लिए अपने लेटेस्ट फीचर 'एनीवेर कैशलेस' (Anywhere Cashless) पेश की है. यह इंश्योरेंस इंडस्ट्री में अपने तरह की पहली पहल है. इन नई सुविधा के तहत ग्राहक किसी भी अस्पताल में कैशलेस सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, भले ही वह आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के अस्पतालों के मौजूदा नेटवर्क का हिस्सा न हो. इसमें ग्राहकों को अपनी जेब से कोई खर्च नहीं उठाना पड़ेगा.