रिटेल इन्वेस्टर जमकर लगा रहे हैं पैसा! नवंबर में खुले 27.8 लाख नए Demat Accounts, जानें बाजार पर क्यों बढ़ा भरोसा
Demat Accounts in Share Market: नवंबर में भी 27 लाख से ज्यादा डीमैट अकाउंट्स (Demat Accounts) खुले हैं. बता दें कि नवंबर में 27.8 लाख डीमैट अकाउंट्स (Demat Accounts) खोले गए हैं, जो बीते महीने के मुकाबले 3.7 फीसदी ज्यादा है.
Demat Accounts in Share Market: शेयर बाजार की जोरदार तेजी और बीते कई दिनों में दमदार लिस्टिंग के साथ एंट्री करने वाले IPOs ने बाजार में रिटेल इन्वेस्टर्स की संख्या बढ़ा दिया है. भारतीय शेयर बाजार में रिटेल इन्वेस्टर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. नवंबर में भी 27 लाख से ज्यादा डीमैट अकाउंट्स (Demat Accounts) खुले हैं. बता दें कि नवंबर में 27.8 लाख डीमैट अकाउंट्स (Demat Accounts) खोले गए हैं, जो बीते महीने के मुकाबले 3.7 फीसदी ज्यादा है. हर महीने डीमैट अकाउंट्स खोलने की संख्या लगातार बढ़ रही है और अक्टूबर महीने के मुकाबले नवंबर में 27.8 लाख अकाउंट्स खोले गए हैं, जो 3.7 फीसदी ज्यादा हैं. डीमैट अकाउंट्स खोलने के पीछे कई कारण हैं.
11 महीने में 2.68 करोड़ डीमैट अकाउंट खुले
बता दें कि साल 2023 की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 2.68 करोड़ डीमैट अकाउंट्स खुल चुके हैं. इन डीमैट अकाउंट के खुलने के पीछे कई कारण हैं. इसमें सबसे बड़ा कारण बाजार के पॉजिटिव सेंटिमेंट्स हैं. नवंबर में 10 बड़े IPO लॉन्च हुए जिनके जरिए लगभग 12,767 करोड़ जुटाए गए.
Tata Technologies के 3043 करोड़ के IPO ने रिकॉर्ड 73.4 लाख एप्लीकेशन रजिस्टर किए. IREDA के IPO की लगभग 28.58 लाख और Gandhar Oil की लगभग 28.26 लाख एप्लीकेशन रजिस्टर हुई. SME कंपनियों की ओर भी लगभग 16 IPOs लॉन्च किए गए.
जनवरी से लेकर अबतक कितने खुले डीमैट अकाउंट
2023 नए अकाउंट जोड़े (in Lakhs)
जनवरी 21.9
फरवरी 21.4
मार्च 18.6
अप्रैल 15.9
मई 21
जून 23.6
जुलाई 29.8
अगस्त 31
सितंबर 30.7
अक्टूबर 26.8
नवंबर 27.8
इन आईपीओ में रिटेल सब्सक्रिप्शन बढ़े
आईपीओ रिटेल सब्सक्रिप्शन
Gandhar Oil 29.9x
ESAF Small Finance Bank 17.8x
Tata Technologies 16.5x
Flair Writing 13.7x
Protean eGov Technologies 8.9x
IREDA 7.7x