Demat Account: जैसे बैंक में पैसा जमा करने के लिए बैंक खाते की जरूरत होती है. वैसे ही शेयर बाजार (Share Market) में शेयरों या सिक्योरिटीज को इकट्ठा करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है. डीमैट खाते में आप अपने शेयरों को रखते हो, जो शेयर बाजार से खरीदे होते हैं. हाल ही की एक रिपोर्ट की बात करें तो शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले लोगों की संख्या में काफी तेजी देखने को मिली है. दिसंबर, 2022 में बढ़कर 10.8 करोड़ हो गई जो सालाना आधार पर 34% वृद्धि को दर्शाता है. हालांकि इसमें कई पुराने ऐसे डीमैट खाते भी होते हैं, जिन्हें कोई ना चला रहा हो. जो एक्टिव नहीं है. अगर आप भी अपना डीमैट खाता बंद करना चाहते हैं तो इसकी प्रोसेस बहुत आसान है. बता दें कि डीमैट अकाउंट को मेंटेन करने के लिए एक एनुअल चार्ज देना होता है, अगर आप इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो समझदारी इसी में है इसे बंद कर दें.

ऑनलाइन बंद कर सकते हैं?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैसे तो डींमैट खाते को बंद करने का पूरा प्रोसेस ऑफलाइन ही होता है. हालांकि आपके ऑनलाइन फॉर्म भरकर बंद करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन इसकी पूरी प्रोसेस ऑफलाइन ही होती है. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा और नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

लाल हुआ बाजार! कमजोर मार्केट में पोर्टफोलियो को बनाएं मजबूत, एक्सपर्ट के पसंदीदा ये 2 स्टॉक्स देंगे सॉलिट रिटर्न

देनी होंगी ये डिटेल्स

  • आपको अपनी DP ID और क्लाइंट ID देनी होगी.
  • नाम और एड्रेस जैसी डिटेल को मेंशन करना होगा. रिकॉर्ड में जो डिटेल है, वही देना होगा. 
  • आपको अकाउंट क्लोज करने का कारण भी बताना होगा. 
  • उस अकाउंट के सभी होल्डर्स को क्लोजर रिक्वेस्ट फॉर्म पर साइन करना होगा.
  • अब अगर आपके अकाउंट में कोई बैलेंस है, तो उसे ट्रांसफर करना होगा. आपको फॉर्म ये भी बताना होगा कि ये बैलेंस किस अकाउंट में ट्रांसफर किया जाए. ट्रांसफर एक डिलीवरी इंस्ट्रक्शन स्लिप फाइल करके भी करवाया जा सकता है.

फॉर्म जमा होने के सात से 10 दिनों के भीतर अकाउंट क्लोज हो जाता है. डीमैट अकाउंट क्लोज कराने पर कोई चार्ज नहीं लगता है. अगर अकाउंट का बैलेंस निगेटिव में है तो आपको वो अमाउंट भी क्लोजर से पहले सेटल कराना होगा.