Crorepati Stock: ''रिस्‍क है तो इश्‍क है.'' मेरे एक दोस्त हैं अविनाश उर्फ राजा.. शेयर (Stocks) खरीदने का शौक है. लेकिन, रिस्क लेने की क्षमता मानो शून्य है. अभी दो दिन पहले फोन किया मुझे शेयर खरीदने हैं. कोई ऐसा शेयर बताओ, जिसमें मुनाफा ही मुनाफा हो. अच्छा शेयर होना चाहिए ताकि पैसा डूबे नहीं और मैं लंबे समय तक रखना चाहता हूं. अविनाश की बातों में दो बातें तो हवा-हवाई थी, लेकिन एक बात अच्छी लगी, वो थी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट (Long term investment) की सोच. बाजार में अगर पैसा बनाना है तो ये सोच जरूरी है. ऐसा क्यों... क्योंकि, ऐसे शेयर न सिर्फ मुनाफा देते हैं, बल्कि करोड़पति बनाते हैं. इसलिए ऐसे शेयरों का कहा जाता है करोड़पति स्टॉक्स (Crorepati Stocks)...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार (Stock Market news) में कई शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने लंबे समय में इतना जबरदस्त रिटर्न (Stocks return list) दिया है जिसकी शायद कल्पना करना भी मुश्किल होता है. आज हम आपको ऐसे ही स्टॉक्स की जानकारी दे रहे हैं, जिसने निवेशकों करोड़पति (How to become crorepati) बना दिया. हालांकि, इसके लिए लंबा इंतजार जरूरी है. 

कौन सा शेयर है करोड़पति स्टॉक्स?

आईटी सेक्टर का बड़ा नाम विप्रो (Wipro). हालांकि, विप्रो साबुन और वेजीटेबल ऑयल के धंधे में भी है. Wipro की शुरुआत 1945 में महाराष्‍ट्र स्थित ‘आलमनेर’ नाम के गांव में हुई थी. आज इस गांव में हर कोई करोड़पति है. हर परिवार के पास विप्रो कंपनी के शेयर हैं. यहां बच्‍चे के जन्‍म लेते ही उसके लिए विप्रो कंपनी के कुछ शेयर खरीदे जाते हैं. गांव को ‘Town of Millionaires’ भी कहा जाता है. 

डिविडेंड, बोनस शेयर और शेयर स्प्लिट ने बनाया मालामाल

शेयर पिछले 40 साल में स्टॉक ने जबरदस्त रिटर्न (Wipro Stock return in last 40 years) दिया है. 1980 में विप्रो के शेयर का भाव 100 रुपए था. उस वक्त किसी ने कंपनी के 100 शेयर खरीदे होंगे तो वो आज 1400 करोड़ रुपए का मालिक होगा. इन दौरान न शेयर बेचे गए और न खरीदे गए. बस 1980 में ही 100 शेयर 10,000 रुपए में खरीदे गए थे. Wipro की खासियत यही है कि कंपनी ने पिछले 40 साल में शेयरधारकों को बोनस (Bonus Share), शेयर स्प्लिट (Stock split) और डिविडेंड (Dividend) का तोहफा कई बार दिया है.

कैसे 10 हजार बने 1400 करोड़ रुपए?

साल 2021 और 2020 में विप्रो (Wipro Share price) ने शेयरधारकों को 1 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया. लेकिन, यह पहली बार नहीं था, जब निवेशकों के हित में कंपनी फैसला किया हो. 1980 से लेकर 2021 तक कई बार ऐसा मौका आया है. बीते 40 साल में 100 शेयर आज 2.56 करोड़ शेयर बन चुके हैं. अगर 2021 के डिविडेंड को देखें तो सिर्फ डिविडेंड के जरिए ही 2.56 करोड़ रुपए आपकी जेब में होते.

साल कब क्या हुआ? कितने शेयर?
1980 100 रुपए (निवेश शुरू) 100
1981 1:1 बोनस 200
1985 1:1 बोनस 400
1986 1:10 शेयर विभाजन 4,000
1987 1:1 बोनस 8,000
1989 1:1 बोनस 16,000
1992 1:1 बोनस 32,000
1995 1:1 बोनस 64,000
1997 2:1 बोनस 1.92 लाख
1999 1:5 शेयर विभाजन 9.6 लाख
2004 2:1 बोनस 28.8 लाख
2005 1:1 बोनस 57.6 लाख
2010 2:3 बोनस 96 लाख
2017 1:1 बोनस 1.92 करोड़
2019 1:3 बोनस 2.56 करोड़

1400 करोड़ रुपए के शेयर

  • 30 जून 2021 (बुधवार) को बाजार बंद होने पर विप्रो के एक शेयर का भाव (Wipro Share price) करीब 547 रुपए है. 
  • कुल शेयर का भाव 547 रुपए × 2,56,00,000 शेयर = 14,00,32,00,000 रुपए. 
  • 1980 में 10 हजार रुपए लगाने की 2021 में कुल वैल्यू 1,401 करोड़ रुपए होगी.
  • पिछले 40 साल में विप्रो ने हर साल 42.45 फीसदी (CAGR) का रिटर्न दिया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें