कोरोना वायरस के चलते भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. ज्यादातर शेयर अपने निचले स्तर पर हैं. म्यूचुअल फंड भी अच्छा रिटर्न देने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में कोई इंस्ट्रूमेंट है जो आपके पैसे को सेफ रख सकता है? ऐसे में कोई फंड है जिसमें आपकी कमाई तेजी से बढ़ सकती है? जी हां, एक तरीका है, जिससे न सिर्फ आपका पैसा बढ़ेगा, बल्कि चंद रुपये की बचत मोटे फंड में तैयार हो जाएगी. इसलिए जरूरी है सही समय पर सही जगह निवेश किया जाए. इसके लिए रणनीति भी बनाना जरूरी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्सर निवेशक करोड़पति बनने के लिए बहुत लंबा इंतजार नहीं करना चाहते. निवेशकों को जल्दी रिटर्न चाहिए होता है. साथ ही यह भी ध्यान रखना होता है कि बचत के चक्कर में कहीं महीने का बजट का न बिगड़ जाए. यही वजह है कि आज के दौर में निवेश के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला इंस्ट्रूमेंट म्यूचुअल फंड SIP है. 

कहां करें निवेश?

भारतीय निवेशक की पहली पसंद इक्विटी फंड में निवेश की रहती है. इस SIP ऑप्शन में मंथली बेसिस पर आपको लंबी अवधि में निवेश करना है. जैसे PPF और दूसरे डेट फंड में आप निवेश करते हैं, वैसे ही यहां पैसा लगाएं, तो रिटर्न भी ज्यादा मिलेगा. इक्विटी फंड वाली SIP में बिल्कुल PPF की तरह ही निवेश करना होता है. लेकिन, लॉन्ग टर्म में देखें तो रिटर्न कहीं ज्यादा मिलेगा.

एक्सपर्ट्स भी मानते हैं जरूरी

आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज के मुताबिक, SIP निवेश के बड़े फायदे हैं. म्यूचुअल फंड निवेशकों को SIP रूट के जरिए ही निवेश करना चाहिए. क्योंकि, यहां से मंथली बजट संभालने में मदद मिलती है. इसके अलावा, जो लोग अपने करियर के शुरुआती फेज में हैं. उनके पास निवेश के लिए एकमुश्त बड़ी राशि नहीं होगी, लेकिन लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखते हुए वो बड़ा फायदा ले सकते हैं. मैच्योरिटी पर एक बड़ी राशि हासिल करने के लिए अपना लक्ष्य तैयार कर सकते हैं. ऐसे निवेशकों के लिए SIP बेहतर विकल्प है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ऐसे कैलकुलेट करें अपना फंड

कैसे और कितना करें निवेश?

इस ऑप्शन में अगर निवेशक लॉन्ग टर्म मतलब 30 साल के लिए निवेश करता है तो उसे लगभग 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. अगर मान लिया जाए कोई व्यक्ति SIP में 30 साल के लिए निवेश करता है और 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, ऐसे निवेशक को मैच्योरिटी पर 4.21 करोड़ रुपए का अमाउंट मिलेगा. लेकिन, इसके लिए जरूरी है कि आप रोजाना 200 रुपए SIP के लिए निकाल लें और 6000 रुपए का मंथली निवेश होना चाहिए.