Coronavirus: शेयर बाजार में आज सामान्य कारोबार होगा, सेबी ने इस सुझाव को किया खारिज
Coronavirus in india: बाज़ारों के प्रबंधन तंत्र और विनियामक सेबी ने इस सुझाव को अस्वीकार किया है कि कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट को देखते हुए अभी बाजार में कामकाज कुछ कम रखा जाए.
Coronavirus in india: घरेलू शेयर बाजार (Domestic stock market) में सोमवार को हमेशा की तरह सामान्य कारोबार होगा. कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) तथा शेयर बाजारों के अधिकारियों ने रविवार को स्पष्ट कर दिया था कि सोमवार को बाजार के हर खंड में कामकाज सामान्य रूप से चलेगा. बाज़ारों के प्रबंधन तंत्र और विनियामक सेबी ने इस सुझाव को अस्वीकार किया है कि कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट को देखते हुए अभी बाजार में कामकाज कुछ कम रखा जाए.
बीएसई (BSE) के प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी (CEO) आशीष कुमार चौहान ने कहा कि सोमवार को बाजार के सभी खंडों में कामकाज सामान्य रूप से संचालित किया जाएगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने भी एक बयान में कहा कि बाजार में सोमवार को सभी खंडों में सामान्य रूप से कारोबार होगा.
इस विषय में जब सेबी से संपर्क किया गया तो उसके प्रवक्ता ने भी कहा कि सोमवार को शेयर बाजार के सभी खंडों में कामकाज सामान्य रूप से जारी रखा जाएगा. कोरोना वायरस के कारण देश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले मुंबई (Mumbai) शहर में सरकार ने लोगों की आवाजाही पर कई तरह की पाबंदियां लगा रखी हैं.
इस बीच शेयर बाजारों ने ब्रोकरों को घर से काम करने की मंजूरी दे दी है. यह पहला मौका है जब ब्रोकरों को घर से काम करने की मंजूरी मिली है. बता दें, कोरोनावायरस की वजह से देश के अधिकांश हिस्सों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. ऐसे में स्टॉक मार्केट में ब्रोकर्स को घर से काम करना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पिछले सप्ताह उठापटक के बाद सेंसेक्स में 4,187.52 अंक यानी 12.27 प्रतिशत और निफ्टी में 1,209.75 अंक यानी 12.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. पूरे सप्ताह गिरावट में रहने के बाद शुक्रवार को बाजार में कुछ राहत देखने को मिली. शुक्रवार को सेंसेक्स 1,627.73 अंक यानी 5.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,915.96 अंक पर बंद हुआ.