शेयर बाजार में 'डर' फैलाएगा Coronavirus! पैसे लगाने से पहले जानिए मार्च तक क्या है 'खतरा'
Coronavirus impact on stock market: इसका खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. चीन की इकोनॉमी पर तो इसका बुरा असर पड़ना तय है. ऐसे में आने वाले दिनों में शेयर मार्केट (Stock Market) में उठा-पटक देखने को मिल सकता है. निवेशकों को ऐसे समय के लिए तैयार रहना चाहिए.
Coronavirus impact on stock market: चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर का असर भारत समेत दुनियाभर की अर्थव्यवस्था (World Economy) पर पड़ने वाला है. इसका खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. चीन की इकोनॉमी पर तो इसका बुरा असर पड़ना तय है. ऐसे में आने वाले दिनों में शेयर मार्केट (Stock Market) में उठा-पटक देखने को मिल सकता है. निवेशकों को ऐसे समय के लिए तैयार रहना चाहिए. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों को इसके लिए खास सलाह दी है. उनका कहना है कि निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि मार्केट में उतार-चढ़ाव का ट्रेंड देखने को मिल सकता है.
उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस को लेकर चिंताएं कम नहीं हो रही हैं. मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे पीड़ित लोगों की संख्या 71000 से भी ज्यादा हो चुकी है. इस स्थिति का दुनियाभर के ट्रेड पर असर होने वाला है. उनका कहना है कि उदाहरण के तौर पर मई में अमेरिका (US) में एक बड़ी इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस होने वाली है. यह कॉन्फ्रेंस हर साल होती है. भारत से भी बड़े-बड़े दिग्गज इस कॉन्फ्रेंस में जाते हैं. अब इस कॉन्फ्रेंस पर भी कोरोनावायरस का असर होना तय है.
सिंघवी ने कहा कि लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि मार्च तक हालात कंट्रोल में आ जाएंगे. तब तक गर्मी शुरू हो जाएगी. यह सर्दियों वाला वायरस है. लेकिन भारतीय कॉन्टेक्स्ट में देखें तो हमें अभी मार्च तक का समय और निकालना है.
अगले डेढ़ महीने में अच्छी खबरें कब आएंगी यह एक सवाल है. उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में भारत सरकार की तरफ से कोरोनावायरस को लेकर कुछ बातें सामने आ सकती हैं. इसका भारत पर क्या असर हो सकता है? सरकार भी यह मानकर चल रही है कि कोरोनावायरस का असर भारत पर भी हो सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसका असर भारत पर तुरंत हो सकता है. अगर यहां कोई कार बन रही है और उसका कोई कंपोनेंट चीन से आना है तो बिना उसे लगाए डिलीवर नहीं कर सकते. यानी आपका प्रॉडक्शन तुरंत प्रभावित हो जाएगा. चीन में आई इस तरह की परेशानी का असर ग्लोबल ट्रेड पर होगा. इसलिए शेयर बाजार में निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए.