Stocks in News: नतीजों और खबरों के दम पर इन शेयरों में दिखेगी हलचल, निवेशकों के लिए तैयार की लिस्ट
Stocks in News: ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. ऐसे में उन शेयरों पर भी खासा फोकस रहता है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख ले. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
Coal India के नतीजे अनुमान से थोड़े बेहतर आए हैं. आय में 22 फीसदी, मुनाफे में 46 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और मार्जिन भी बढ़ा है.
Apollo Hospital के नतीजे अनुमान से कमजोर आते दिखाई दिए हैं. आय में 24 फीसदी की तेजी, लेकिन मुनाफा में 46 फीसदी की गिरावट है. हालांकि मार्जिन बढ़े हैं.
BPCL के नतीजे अनुमान से कमजोर हैं (मार्जिन के आधार पर). कंपनी की आय में 8 फीसदी की तेजी है लेकिन मुनाफा 13.5 फीसदी गिरा है और मार्जिन में भी गिरावट देखने को मिली है.
NALCO के नतीजे अनुमान से बेहतर आते दिखाई दिए हैं. आय में 54 फीसदी की तेजी, मुनाफे में भी 10 फीसदी का उछाल है और मार्जिन में भी तेजी देखने को मिली है.
Whirlpool के नतीजे अनुमान से कमजोर आए हैं. आय में 4 फीसदी, मुनाफे में 35 फीसदी की गिरावट है और साथ ही में मार्जिन में भी गिरावट दर्ज की गई है.
Bata India के नतीजे अनुमान से बेहतर आते दिखाई दिए हैं. आय में तेजी है और मुनाफा भी दोगुना से बढ़ा है. इसके अलावा मार्जिन में भी तेजी दर्ज की गई है.
PFC ने भी अपने तिमाही नतीजे पेश किए. कंपनी के NII में 10.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है और मुनाफा में 10 फीसदी बढ़ा है.
Interglobe Aviation के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. आय में 13.7 फीसदी की गिरावट है. कंपनी के मार्जिन में भारी गिरावट है और पिछली तिमाही के मुनाफे की तुलना में इस तिमाही कंपनी को नुकसान हुआ है.
Torrent Pharma के नतीजे अनुमान से बेहतर आते दिखाई दिए हैं. आय में तेजी देखने को मिली है. हालांकि मार्जिन में दबाव देखने को मिला है.
Hindalco, Berger Paints, Colgate, Cummins, Motherson Sumi समेत कई कंपनियां आज अपने नतीजे पेश करेंगी.
ITC के शेयर पर नजर रहेगी. फाइनल डिविडेंड की एक्स डेट है.
Aether Industries IPO का आज आखिरी दिन है. अबतक ये 49 फीसदी भरा है.
NBCC के शेयर पर नजर रहेगी. अगस्त सीरीज एफ एंड ओ से बाहर होगा.
Vodafone Idea के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. सेबी से सरकार को ओपन ऑफर लाने की छूट मिली है.
Bharti Airtel सिंगटेल कंपनी में हिस्सा बेच सकती है.
Tata Power, NTPC जैसे पावर स्टॉक्स पर नजर रहेगी. सरकार और डिस्कॉम बकाए को खत्म करने की तैयारी में है.
NHPC Ltd के शेयर पर नजर रहेगी. कर्ज के जरिए 6300 करोड़ तक फंड जुटाएगी कंपनी.