NSE ने छह साल में मोडेक्स इंटरनेशनल, कार्वी सहित 30 को किया निष्कासित, 700 से ज्यादा ब्रोकर्स को दी चेतावनी
Client fund misuse: इन शेयर ब्रोकरों को एक्सचेंज के नियामकीय प्रावधानों (Regulatory provisions) का पालन न करने के चलते दिवालिया घोषित किया गया है. इसके अलावा उन्हें एक्सचेंज की सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया गया है. इसके अलावा एक्सचेंज ने 400 से ज्यादा शेयर ब्रोकर्स के खिलाफ जुर्माना लगाया है.
NSE action on Client fund misuse: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने पिछले छह साल में कस्टमर्स के धन का दुरुपयोग करने के चलते मोडेक्स इंटरनेशनल सिक्योरिटीज और कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग सहित 30 शेयर ब्रोकरों को निष्कासित किया है. एक जानकारी के मुताबिक, एनएसई ने जुलाई, 2017 और मार्च, 2022 के बीच ये फैसले किए, क्योंकि ये ब्रोकर्स एनएसई के गाइडलाइंस का पालन करने में विफल रहे थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन शेयर ब्रोकरों को एक्सचेंज के नियामकीय प्रावधानों (Regulatory provisions) का पालन न करने के चलते दिवालिया घोषित किया गया है. इसके अलावा उन्हें एक्सचेंज की सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया गया है. इसके अलावा एक्सचेंज ने 400 से ज्यादा शेयर ब्रोकरों के खिलाफ जुर्माना लगाया है.
जिन ब्रोकर्स को निष्कासित किया गया, उनमें मोडेक्स इंटरनेशनल सिक्योरिटीज और कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के अलावा अनुग्रह स्टॉक एंड ब्रोकिंग, फेयरवेल्थ सिक्योरिटीज, कायनेट फाइनेंस, बीएमए वेल्थ क्रिएटर्स, अलाइड फाइनेंशियल सर्विसेज, सीएम गोयनका स्टॉक ब्रोकर्स और ओमकाम कैपिटल मार्केट्स शामिल हैं.