वित्तीय स्वतंत्रता हर व्यक्ति का सपना है, और इसे हासिल करने के लिए सही जानकारी, गाइडेंस, और निवेश के साधनों की जरूरत होती है. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए Zee Business और Choice Broking ने मिलकर ‘Bharose Ki Choice’ अभियान शुरू किया है. Choice X Zee Business- Bharose Ki Choice campaign 4 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जहां वित्तीय स्वतंत्रता को लेकर एक पैनल चर्चा भी होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह Bharose Ki Choice अभियान उन लोगों को सशक्त बनाने का प्रयास है, जो अपने वित्तीय भविष्य को सही दिशा में ले जाना चाहते हैं. Choice Broking की Choice FinX ऐप इस दिशा में एक बेहतरीन पहल है. यह ऐप उपयोगकर्ताओं को शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, आईपीओ, बीमा और अन्य सुरक्षित उत्पादों में निवेश की सुविधा प्रदान करता है. इस ऐप का उद्देश्य निवेश को आसान और भरोसेमंद बनाना है.

पैनल चर्चा का विषय और पैनलिस्ट

इस कार्यक्रम में वित्तीय स्वतंत्रता पर एक पैनल चर्चा होगी, जिसमें उद्योग जगत के जाने-माने विशेषज्ञ अपने अनुभव और विचार साझा करेंगे.

पैनलिस्ट:

  • अनिल सिंघवी, मैनेजिंग एडिटर, Zee Business
  • कमल पोद्दार, मैनेजिंग डायरेक्टर, Choice
  • विकास खेमानी, सीईओ, Carnelian Capital Advisors

मॉडरेटर: सौरभ मंचंदा, SME एडिटर, Zee Business

यह पैनल चर्चा इस बात पर केंद्रित होगी कि लोग किस तरह अपनी वित्तीय स्वतंत्रता को हासिल कर सकते हैं और सही वित्तीय निर्णय लेकर अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं.

Choice Broking ने इसी मकसद को पूरा करने के लिए Choice FinX ऐप बनाया है, जो उपयोगकर्ताओं को शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, IPO और अन्य सुरक्षित उत्पादों में अच्छी रिसर्च और सही गाइडेंस के साथ आसानी से निवेश करने की सुविधा देता है. NSE और BSE में Listed Choice International limited की सहायक कंपनी Choice Broking ने इस ऐप को सरल और भरोसेमंद बनाया है, ताकि हर व्यक्ति अपने पैसे को सही तरीके से सही जगह निवेश कर सके.

चर्चा का हिस्सा बनने के लिए आप यहां रजिस्टर कर सकते हैं. zeebiz.com/bharosekichoice

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं

[https://choiceindia.com/](https://choiceindia.com/) | [https://www.zeebiz.com/hindi/](https://www.zeebiz.com/hindi/)

Begin your investment journey with Choice! Open a free Demat account today and take the first step toward smart investing.

#BharoseKiChoice #ApnaPaisaApnaFaisla #ChoiceFinX #ZeeBusiness #InvestSmart