New IPO Launch: ऑनलाइन ऑटो क्‍लासिफाइड प्‍लेटफॉर्म कारट्रेड टेक (CarTrade Tech) का आईपीओ आज सोमवार यानी 9 अगस्त को खुल रहा है. आईपीओ से कंपनी ने 2999 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है. CarTrade Tech ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1585-1618 रुपये रखा है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित होगा. इस आईपीओ में 11 अगस्त तक निवेश किया जा सकता है. नए जमाने का बिजनेस करने वाली इस कंपनी के इश्यू में पैसे लगाने चाहिए या नहीं, इस पर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है. जानते हैं कि इस इश्‍यू के लिए प्राइस बैंड सस्ता है या वैल्युएशन के लिहाज से महंगा है.

बाजार को पसंद आ रहे हैं नए बिजनेस मॉडल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी का कहना है कि CarTrade Tech का बिजनेस नए जमाने का है, जो बाजार को पसंद आ रहा है. नए बिजनेस मॉडल वाली कंपनियां विदेशी निवेशकों को हमेशा से पसंद रही हैं. हालांकि घरेलू निवेशक इस तरह के बिजनेस को अभी समझ रहे हैं. फिर भी इस तरह के बिजनेस मॉडल को पसंद करने वाले निवेशकों की अच्छी खासी संख्या है. सबसे खास बात है कि इस स्पेस में यह अकेली कंपनी है जो मुनाफा कमा रही है. कंपनी मुनाफे में है. कैश की कमी नहीं है. इसलिए अगर रिस्क लेने की क्षमता है तो इसमें लिस्टिंग गेन के लिए पैसे लगा सकते हैं. रिस्क का मतलब है कि बिजनेस मॉडल को लेकर रिस्क पता होना चाहिए.

कंपनी के साथ क्या है निगेटिव

अनिल सिंघवी का कहना है कि निगेटिव यह है कि यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित है. यानी मॉजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचकर निकल रहे हैं. यह बात निवेशकों के ध्यान में आ सकती है. दूसरा कि इस स्पेस में एंट्री बैरियर न होने से प्रतियोगिता बहुत ज्यादा है. तीसरा शेयर का वैल्युएशन सस्ता नहीं है.

पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल

यह आईपीओ पूरी तरीके से ऑफर फॉर सेल आधारित होगा. ओएफएस में 18,532,216 इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी. इस आईपीओ में CMDB II द्वारा 22.64 लाख शेयर, Highdell Investment Ltd द्वारा 84.09 लाख शेयर, Macritchie Investments Pte Ltd द्वारा 50.76 लाख शेयर और Springfield Venture International द्वारा 17.65 लाख शेयर बेचे जाएंगे.

आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बॉयर्स (QIBs) के लिए, 35 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए और 15 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. कंपनी में Warburg Pincus, Temasek, JP Morgan और March Capital का निवेश है.

कंपनी का करोबार

CarTrade प्‍लेटफॉर्म के जरिए कंस्‍टमर्स पुरानी या नई कार खरीद और बेच सकते हैं. कारट्रेड के पास एक मल्‍टीचैनल ऑटो प्‍लेटफॉर्म है, जिसमें सभी तरह की व्‍हीकल और वैल्‍यू एडेड सर्विसेस शामिल हैं. इस प्‍लेटाफॉर्म में CarWale, CarTrade, Shriram Automall, BikeWale, CarTrade Exchange, Adroit Auto और AutoBiz शामिल हैं. इनके जरिए हर महीने 3.2 करोड़ कंज्यूमर कंपनी के प्लेटफॉर्म पर विजिट करते हैं.

आईपीओ के लिए Axis Capital, Citigroup Global Markets India, Kotak Mahindra Capital Company, Nomura Financial Advisory और Securities (India) Private Limited इन्वेस्टमेंट बैंकर्स हैं.