Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में फार्मा को छोड़ IT, बैंकिंग, ऑटो, मेटल गिरावट नजर आ रही है. निफ्टी ऑटो इंडेक्‍स में शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में 1.5 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट देखी जा रही है. इस बीच, बिजनेस ट्रिगर्स और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर मजबूत या कमजोर नजर आ रहे हैं. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्‍टॉक्‍स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ स्‍टॉक्‍स के टारगेट में भी बदलाव किया है. इन स्‍टॉक्‍स में Tata motors, Hero Motocorp, Mahindra & Mahindra, और Escorts Kubota शामिल हैं.

Tata Motors 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Tata Motors पर Outperform की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 503 रुपये दिया है. वहीं, Credit Suisse ने टाटा मोटर्स पर Neutral की राय बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट 438 से घटाकर 425 रुपये कर दिया है. 15 सितंबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 447 रुपये पर बंद हुआ था.

Hero Motocorp

ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA ने Hero Motocorp पर Outperform की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2962 रुपये दिया है. 15 सितंबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 2790 रुपये पर बंद हुआ था.

Mahindra & Mahindra

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Mahindra & Mahindra पर Outperform की रेटिंग दी है. हालांकि, प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1386 रुपये दिया है. 15 सितंबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 1297 रुपये पर बंद हुआ था.

Escorts Kubota

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Escorts Kubota पर Neutral की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1677 रुपये दिया है. 15 सितंबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 2001 रुपये पर बंद हुआ था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दिया गया है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)