Paytm, Coal India समेत इन 6 दमदार शेयरों में क्या करें निवेशक? जानिए ग्लोबल ब्रोकरेज के टारगेट
Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Paytm, Coal India, NTPC, Bharat Electronics, Apollo Tyres और Star Health शामिल हैं.
Stocks to Buy: ग्लोबल बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इसका असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. बुधवार के कारोबार में बाजार लाल निशान में कारोबार करते रहे. हालांकि, निचले स्तरों से रिकवरी आई. इस बीच, बिजनेस ट्रिगर्स और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर मजबूत या कमजोर नजर आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Paytm, Coal India, NTPC, Bharat Electronics, Apollo Tyres और Star Health शामिल हैं.
Paytm
ग्लोबल ब्रोकरेज Morgan Stanley ने Paytm (One 97 Communications) पर Equalweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 785 रुपये कर दिया है. 6 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 709 रुपये पर बंद हुआ था.
Coal India
ग्लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने Coal India पर Overweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 270 रुपये से बढ़ाकर 285 रुपये कर दिया है. 6 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 233 रुपये पर बंद हुआ था.
NTPC
ग्लोबल ब्रोकरेज HSBC ने NTPC पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 190 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया है. 6 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 168 रुपये पर बंद हुआ था.
Bharat Electronics
ग्लोबल ब्रोकरेज Morgan Stanley ने Bharat Electronics पर Overweigh की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 260 रुपये से बढ़ाकर 373 रुपये कर दिया है. 6 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 326 रुपये पर बंद हुआ था.
Apollo Tyres
ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने Apollo Tyres पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 275 रुपये दिया है. 6 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 272 रुपये पर बंद हुआ था.
Star Health
ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने Star Health पर Sell की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 670 रुपये दिया है. 6 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 755 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दिया गया है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)