Buy, Sell or Hold: सिप्ला, HUL, ल्यूपिन, ब्रिटानिया, नेस्ले में क्या करें निवेशक? खरीदें या बेचें
Buy, Sell or Hold: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ शेयरों के टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में HUL, Cipla, Lupin, Britannia और Nestle शामिल हैं.
Buy, Sell or Hold: विदेशी बाजारों में अनिश्चितता का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. भारतीय बाजारों में वॉलेटिलिटी बनी हुई है. इस बीच, अर्निंग्स सीजन के साथ-साथ इंडस्ट्री और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ शेयरों के टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में HUL, Cipla, Lupin, Britannia और Nestle शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Hindustan Unilever
ग्लोबल ब्रोकरेज Nomura ने Hindustan Unilever पर Buy रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2575 रुपये किया है. 18 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 255 रुपये पर बंद हुआ था.
Cipla
ग्लोबल ब्रोकरेज Jefferies ने Cipla की Buy की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1165 से घटाकर 1156 कर दिया है. HSBC ने सिप्ला पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट प्राइस 1150 से बढ़ाकर 1180 किया है. 18 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 967 रुपये पर बंद हुआ था.
Lupin
ग्लोबल ब्रोकरेज Jefferies ने Lupin की Underperform रेटिंग बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 545 रुपये से घटाकर 543 रुपये कर दिया है. HSBC ने ल्यूपिन पर Hold की राय दी है. टारगेट प्राइस 715 से बढ़ाकर 725 रुपये कर दिया है. 18 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 645 रुपये पर बंद हुआ था.
Britannia
ग्लोबल ब्रोकरेज Nomura ने Britannia पर Neutral रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3450 रुपये दिया है. 18 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 3775 रुपये पर बंद हुआ था.
Nestle
ग्लोबल ब्रोकरेज Nomura ने Nestle पर Buy रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 21150 रुपये दिया है. 18 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 18625 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)