Buy or Sell Idea: ITC, Indian Hotels, GMR Infra; कहां लगाएं पैसे, किन शेयरों से रहें दूर
सोमवार को ITC का शेयर फोकस में रहा है और इसमें तेजी रही. इंडियन होटल्स में 8 फीसदी और GMR Infrastructure में करीब 7 फीसदी तेजी देखने को मिली है.
Stock Buy pr Sell Idea: शेयर बाजार सोमवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. कमजोर ग्लोबल संकेत की वजह से घरेलू सेंटीमेंट भी कमजोर हुए. सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स में 525 अंकों यानी 0.89 फीसदी की गिरावट रही और यह 58,491 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 188 अंकों यानी 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 17,397 के स्तर पर बंद हुआ.
अलग अलग सेक्टर की बात करें तो मेटल, बेसिक मैटेरियल, पब्लिक सेक्टर, रियल्टी और पावर इंडेक्स में बिकवाली का दबाव देखने को मिला. हालांकि FMCG शेयरों में खरीदारी रही है. सोमवार के कारोबार में ITC का शेयर फोकस में रहा है और इसमें तेजी रही. इंडियन होटल्स में 8 फीसदी और GMR Infrastructure में करीब 7 फीसदी तेजी देखने को मिली है. बाजार की गिरावट में भी जिन शेयरों में तेजी रही है, क्या उनमें खरीदारी के मौके हैं, क्या उनमें आगे भी पैसे बनेंगे. जानते हैं रिलायंस सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट जतीन गोयल से इन शेयरों पर सलाह.
ITC
ITC में तेजी का ट्रेंड जारी है. सोमवार को शेयर 239 रुपये का नया हाई बनाया है. फरवरी 2021 के बाद से शेयर अपने 100 महीने का SMA 2 बार टच कर चुका है, जो 239 रुपये के आस पास है. शेयर का रिटर्न चार्ट देखें तो मूविंग एवरेज टेस्ट करने के बाद शेयर 200 रुपये के भाव तक नीचे आया था. अगर शेयर में खरीदारी नहीं दिखती है तो 239 रुपये का भाव छूने के बाद यह वापस 200 रुपये तक कमजोर हो सकता है. इसलिए अगर शेयर 239 रुपये के पार टिका रहता है तभी इसमें खरीदारी करें. शेयर अगर यह स्तर होल्ड करने में कामयाब रहता है तो 265 रुपये तक का भाव दिखा सकता है.
Indian Hotels
Indian Hotels में 1 सितंबर को ब्रेकआउट देखने को मिला था और यह अब बुलिश टेरिटरी में ट्रेड कर रहा है. टेक्निकल चार्ट से पता चलता है कि शेयर में तेजी का ट्रेंड जारी रहेगा. आगे शेयर 197 रुपये का भाव टच कर सकता है. शेयर में अगर गिरावट आती है तो 155 रुपये के भाव से इसमें खरीदारी की जा सकती है.
GMR Infrastructure
सोमवार को GMR Infrastructure में शानदार तेजी रही. यह 7 साल के हाई 36.20 रुपये पर पहुंच गया है. इस महीने शेयर में 16.5 फीसदी तेजी आ चुकी है. मई 2014 से जून 2014 के बीच शेयर को 37 रुपये के भाव के आस पास रुकावट का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद इसमें गिरावट आई. जबतक शेयर 37 रुपये के नीचे ट्रेड कर रहा है, निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह है. यह बैरियर टूटता है तो शेयर 43 रुपये और फिर 48 रुपये का भाव दिखा सकता है.