Rakesh Jhunjhunwala portfolio stock NALCO: शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) पोर्टफोलियो का शेयर नेशनल एल्‍युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्‍को) एक मल्‍टीबैगर स्‍टॉक रहा है. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्‍ट (ICICI Direct) ने अपने नाल्‍को पर अगले 3 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. बीते एक साल में इस शेयर में 119 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है. राकेश झुनझुनवाला के भी पसंदीदा शेयरों में शामिल है. सितंबर तिमाही में उनके पास टाटा मोटर्स में 1.4 फीसदी होल्डिंग है.

3 महीने के लिए टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस  ICICI डायरेक्‍ट अपने 'ग्‍लैडिएटर्स स्‍टॉक्‍स' कैटेगरी में ओपन रेकमेंडेशन दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने NALCO के स्‍टॉक पर 116 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस ने 97-102 रुपये के बीच खरीदारी की सलाह दी है. अगले तीन महीने के टारगेट के साथ 91 रुपये का स्‍टॉप लॉस रखा है. नाल्‍को एक सरकारी कंपनी है, जो खनन, मेटल और पावर सेक्‍टर में काम करती है. नाल्‍को में सरकार की 51 फीसदी से ज्‍यादा हिस्‍सेदारी है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें 

1 साल में 119 फीसदी रिटर्न 

NALCO की परफॉर्मेंस की बात करें, तो बीते एक साल में स्‍टॉक में 119 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है. यानी, बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है. 3 जनवरी को शेयर का प्राइस 103 रुपये पर रहा. शेयर में 2 फीसदी से ज्‍यादा उछाल दर्ज किया गया. इस तरह अगले तीन महीने में निवेशकों को इस स्‍टॉक में करीब 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Rakesh Jhunjhunwala के पास 1.4% हिस्‍सेदारी

बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पास NALCOs में 1.4 फीसदी की हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 25,000,000 शेयर शामिल हैं. करंट प्राइस के लिहाज से इन शेयरों की कुल वैल्यू 257.9 करोड़ रुपये है. सितंबर तिमाही में उनके पास 1.4 फीसदी हिस्सेदारी रही है. उन्‍होंने सितंबर 2021 तिमाही में नाल्‍को में नई खरीदारी की. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)