Budget Pick: बजट के दम पर इस PSU शेयर में दिखेगा एक्शन, 1 साल में मिल सकता है 43% का तगड़ा रिटर्न
Budget Pick: Enoch वेंचर्स के एमडी एंड सीईओ विजय चोपड़ा ने बजट पिक के लिए सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है.
Budget stock Pick: बजट से पहले अगर अपने पोर्टफोलियो के लिए किसी क्वालिटी शेयर की तलाश में हैं, तो पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. पावर सेक्टर की यह एक सरकारी कंपनी है. पावर मिनिस्ट्री के अंतर्गत काम करने वाली यह कंपनी पावर कंपनियों को फाइनेंस उपलब्ध कराती है. Enoch वेंचर्स के एमडी एंड सीईओ विजय चोपड़ा ने PFC के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह देते हुए 160/180 रुपये का टारगेट दिया है. चोपड़ा का कहना है कि पीएफसी का शेयर अच्छी वैल्युएशन पर है. इसमें खरीदारी की जा सकती है.
Enoch वेंचर्स के एमडी एंड सीईओ विजय चोपड़ा का कहना है कि भारत में पावर की जरूरत चाहें सर्दी हो या गर्मी निरंतर बढ़ती जा रही है. आगे आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) का का चलन बढ़ने वाला है. इसमें पावर की जरूरत बढ़ जाएगी. क्योंकि गाड़ियों को भी चार्ज करना होगा. इसमें पावर की जरूरत बढ़ेगी. इस सेक्टर में सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर की कंपनियां होंगी. पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन सरकार की अग्रणी कंपनी है. यह एक दमदार कंपनी है.
PFC: 160/180 रुपये Target Price
चोपड़ा का कहना है कि PFC पावर कंपनियों को फाइनेंस उपलब्ध कराती है. इस समय में पोस्ट करेक्शन के बाद शेयर बहुत अच्छी वैल्युएशन पर है. कंपनी का कैश फ्लो भी बहुत मजबूत है. इस शेयर के लिए पहला टारगेट 160 रुपये और उसके बाद 180 रुपये का है. अगले एक साल के नजरिए से इस शेयर को खरीदा जा सकता है. 10 जनवरी 2022 को PFC का शेयर भाव 125.85 रुपये पर रहा . इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को प्रति शेयर करीब 43 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
PFC एक साल में मामूली बढ़त
PFC के शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें बीते एक साल में महज 5 फीसदी की ही तेजी देखी गई है. यह बीते साल के दौरान अंडरपरफॉर्मर शेयर रहा है. हालांकि, इस साल इस शेयर में पॉजिटिव चार्ट दिखाई दे रहा है. जनवरी 2022 में अभी तक ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक में करीब 2.50 फीसदी की तेजी देखी जा चुकी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें