Budget 2024: आज कहां जाएगा बाजार? जानिए मोदी के 12 बजट में कब हुई कमाई और कब लगा झटका
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना सातवां और मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश करेंगी. जानिए मोदी सरकार में पिछले 12 सालों के दौरान बजट वाले दिन बाजार में कैसा एक्शन रहता है.
Budget 2024: बजट से पहले बाजार स्थिर हो चुका है, हालांकि सेंटिमेंट और ट्रेंड मजबूती का है. निफ्टी 24500के ऊपर लगातार बना हुआ है. आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नई मोदी सरकार के लिए पहला बजट पेश करेंगी. बजट को लेकर बाजार को काफी उम्मीदें हैं. आइए जानते हैं कि मोदी सरकार के दौरान बजट वाले दिन बाजार में किस तरह का ट्रेंड देखने को मिलता है.
1 फरवरी को Nifty में मामूली गिरावट रही थी
चुनाव से पहले 1 फरवरी 2024 को जब बजट पेश किया गया था, उस दिन निफ्टी में 0.13% की गिरावट दर्ज की गई थी. बजट 2023 के दिन 1 फरवरी को निफ्टी में 0.3% की तेजी देखने को मिली थी. 2022 को बजट वाले दिन निफ्टी में 1.5% और 2021 में 5% की तेजी देखने को मिली थी. उससे पहले 2020 में 2.4% की गिरावट रही थी. 2019 में भी बजट वाले दिन बाजार 1% फिसला था.
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में बजट वाले दिन का हाल
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल की बात करें तो 17 फरवरी को मनमोहन सिंह सरकार ने अपना आखिरी बजट पेश किया था. उस दिन निफ्टी में 0.5% की तेजी दर्ज की गई थी. जुलाई के महीने में जब मोदी सरकार का पहला बजट आया तो बाजार में 0.3% की गिरावट दर्ज की गई. 2015 में बजट वाले दिन 0.5% की तेजी, 2016 में बजट वाले दिन 0.2% की गिरावट, 2017 में 1.8% की तेजी, 2018 में 0.2% की गिरावट और चुनाव से पहले फरवरी 2019 में 0.6% की तेजी रही. चुनाव संपन्न होने के बाद फिर से जुलाई में बजट पेश किया गया और बाजार उस दिन 1% टूट गया था.
पिछले एक महीने में Nifty 5% उछला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बजट से पहले भारतीय बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. पिछले एक महीने में Nifty में 5% की तेजी आई है. इस साल अब तक बेंचमार्क इंडेक्स में करीब 13 फीसदी का उछाल आया है. आज निफ्टी मामूली तेजी के साथ 24530 के ऊपर कारोबार कर रहा है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को निफ्टी ने 24855 का ऑल टाइम हाई बनाया था. फिलहाल वहां से यह 300 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है.
09:44 AM IST