Budget 2024 में फ्यूचर एंड ऑप्शन को लेकर सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स रेट बढ़ाया गया
Budget 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैपिटल मार्केट को लेकर कई निगेटिव ऐलान किया है. फ्यूचर एंड ऑप्शन पर सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स बढ़ा दिया गया है.
Budget 2024: बजट में सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्श यानी STT को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. फ्यूचर एंड ऑप्शन को लेकर STT यानी सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स की दर को बढ़ाकर 0.02% कर दिया गया है. ऑप्शन पर सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स की दर को बढ़ाकर 0.1% कर दिया गया है. इस ऐलान के बाद शेयर बाजार धड़ाम हो गया है. निफ्टी करीब डेढ़ फीसदी यानी 400 अंक फिसला है.
ऑप्शन बेचने पर अब कितना लगेगा Tax?
बता दें कि फ्यूचर एंड ऑप्शन में ऑप्शन को बेचने पर पहले 0.0625 फीसदी टैक्स लगता था. इसका मतलब 100 रुपए के ट्रांजैक्शन पर 6.25 पैसे का STT लगता था. अब इसे बढ़ाकर 0.10 फीसदी कर दिया गया है. इसका मतलब, 100 रुपए का ऑप्शन बेचने पर अब 10 पैसे का STT लगेगा.
फ्यूचर बेचने पर अब कितना लगेगा Tax?
फ्यूचर बेचने पर पहले 0.0125 फीसदी का टैक्स लगता था. मतलब, 100 रुपए का फ्यूचर बेचने पर 1.25 पैसे का टैक्स लगता था. अब इसे बढ़ाकर 0.02 फीसदी कर दिया गया है. मतलब 100 रुपए का फ्यूचर बेचने पर 2 पैसे का STT लगेगा.