बजट के बाद बाजार से बनाना है पैसा? Anil Singhvi ने बताई स्ट्रैटेजी, जानें कहां रखें नजर और किसे करें Bye
अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार का ऐसा रिएक्शन इसलिए दिखा क्योंकि सरकार ने शॉर्ट टर्म, STCG, LTCG समेत कुछ टैक्स पर दर बढ़ा दी है. अनिल सिघवी ने कहा कि ऐसे में बाजार का ऐसा रिएक्शन लाजमी था.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है. बजट स्पीच के दौरान शेयर बाजार में हल्की तेजी दिखी थी लेकिन बाद में गिरावट दर्ज हुई. हालांकि इसके बाद जब बाजार से संबंधित ऐलान किए गए तो उस दौरान शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. बाजार में गिरावट के बीच निवेशकों के कई सवाल रहे, जिसका उत्तर अनिल सिंघवी ने वीडियो बनाकर शेयर किया है. अनिल सिंघवी ने कहा कि बजट देश और इकोनॉमी के लिए भी अच्छा है. अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार का ऐसा रिएक्शन इसलिए दिखा क्योंकि सरकार ने शॉर्ट टर्म, STCG, LTCG समेत कुछ टैक्स पर दर बढ़ा दी है. अनिल सिघवी ने कहा कि ऐसे में बाजार का ऐसा रिएक्शन लाजमी था. बता दें कि सेंसेक्स ने इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 1200 प्वाइंट्स और निफ्टी 50 में 400 प्वाइंट्स तक लुढ़का था.
रिटेल इन्वेस्टर का बड़ा सपोर्ट
अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार पर लगने वाले टैक्स बढ़ने का असर बाजार पर दिखा है. अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार उतना नहीं गिरा क्योंकि रिटेल इन्वेस्टर का सपोर्ट मिला है. लेकिन बाजार में कुछ स्टॉक्स में करेक्शन देखने को मिल सकता है.
#BudgetOnZee | Budget के बाद क्यों गिरे बाजार? 😳
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 23, 2024
🟥🔻क्या Nifty में और आएगी गिरावट, Bank Nifty में क्या जारी रहेगी गिरावट?
इस गिरावट में क्यों ना लगाए नया पैसा?
कौन से सेक्टर में है खरीदारी का मौका?
जानिए @anilsinghvi_ से
Watch Live - https://t.co/Q6s2iE8eEH #Budget… pic.twitter.com/LdhqGUEhqe
उन्होंने कहा कि टाइम के हिसाब से करेक्शन, कंसोलिडेशन और सेंटीमेंट्स होना लाजमी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि मिडकैप स्टॉक्स में थोड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि एक-दो दिन बाजार को सेटल होने दें और उसके बाद बाजार में आराम से पैसा लगा सकते हैं.
बैंक स्टॉक में क्यों दिखा दवाब?
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अनिल सिंघवी ने कहा कि जो लोग गोल्ड और प्रॉपर्टी खरीदते हैं, जब वो फाइनेंशियल असेस्ट्स में आते हैं तो उनका अगला कदम फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी होता है. ऐसे में बैंकिंग कंपनियों को लगा कि अगर सोना सस्ता होता है तो निवेशकों का रुख वहां हो सकता है. इसलिए बैंक स्टॉक्स में दवाब देखने को मिला है.
कंज्म्पशन स्टॉक पर फोकस
अनिल सिंघवी ने आगे बताया कि निवेशक चाहे तो Consumption Stocks पर फोकस कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नीचे तबके लोगों के हाथ में पैसा देने की कोशिश सरकार ने की है, जिसका सीधा फायदा कंज्म्प्शन स्टॉक्स को मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर इस बाजार में सबसे सेफ सेक्टर कोई है तो वो FMCG है. अनिल सिंघवी ने कहा कि मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स में फिलहाल पैसा ना लगाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि थोड़ा इंतजार किया जा सकता है.
06:04 PM IST