बजट से बजट तक 23% उछला बाजार, जानें किस Stock और सेक्टर ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न
Budget 2024: पिछले बजट से इस बजट तक बाजार के प्रदर्शन की बात करें तो Nifty Realty Index ने सबसे ज्यादा तेजी दिखाई है. Bajaj Auto निफ्टी का हीरो रहा और इसने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार का तीसरा अंतरिम बजट पेश करेंगी. बजट टू बजट बात करें तो शेयर बाजार ने जोरदार प्रदर्शन किया है. 31 जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2024 के बीच निफ्टी ने 23 फीसदी और बैंक निफ्टी ने 11.7 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. सेक्टर के लिहाज से Nifty Realty इंडेक्स ने सबसे ज्यादा 104 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं कि पिछले एक साल में टॉप परफॉर्मिंग सेक्टर और स्टॉक्स कौन से हैं.
रियल्डी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी
Nifty Realty इंडेक्स ने पिछले बजट से इस बजट तक 104.2% का सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. इसके अलावा Nifty Energy इंडेक्स में 55.4%, Nifty Auto इंडेक्स में 42.4%, Nifty Pharma इंडेक्स में 43%, Nifty IT इंडेक्स में 23.7%, Nifty FMCG इंडेक्स ने 24.3% और Nifty Metal इंडेक्स ने 22.3% का तगड़ा रिटर्न दिया है.
Bajaj Auto निकला निफ्टी का हीरो
निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स की बात करें तो Bajaj Auto ने 99.3%, अडानी पोर्ट्स ने 96.4%, NTPC ने 88.2%, Tata Motors ने 88.1%, Coal India ने 82.1% का रिटर्न दिया है. वहीं, UPL ने 28.2% का निगेटिव रिटर्न दिया है.
बैंक निफ्टी में PNB रहा टॉप गेनर
बैंक निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो PNB में 101.9%, IDFC First Bank में 43.5%, IndusInd Bank में 41.7%, Bank of Baroda में 40.8% और Axis Bank में 21.5% का उछाल आया है. वहीं, एचडीएफसी बैंक निफ्टी बैंक का टॉप लूजर्स है. HDFC Bank ने 9.6% और Bandhan Bank ने 8.2% का निगेटिव रिटर्न दिया है.
अलग-अलग इंडेक्स के टॉप गेनर्स कौन रहे?
निफ्टी रियल्टी में Prestige Estates टॉप गेनर है और इसने 187.1% का रिटर्न दिया है. निफ्टी ऑटो में Bajaj Auto टॉप परफॉर्मर रहा और 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. निफ्टी मेटल्स में Welspun Corp ने 172% का सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. निफ्टी फार्मा में Aurobindo Pharma ने 182% का रिटर्न दिया है.