बजट की घोषणाओं (Budget 2020) को ध्यान में रखते हुए ज़ी बिजनेस के मार्केट एक्सपर्ट ने निवेशकों के लिए केईसी इंटरनेशनल का स्टॉक चुना है. एक्सपर्ट का मानना है कि KEC International का स्टॉक जल्द ही अच्छे रिटर्न दिखा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

KEC International कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन टावर बनाने वाली कंपनी है. साथ ही यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन का भी काम करती है. यह कंपनी ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) के साथ अन्य कारोबार को भी बढ़ाने पर फोकस कर रही है. नतीजतन गैर ट्रांसमिशन बिजनेस से मिलने वाला रिवेन्यू बीते एक साल में बढ़कर दोगुना हो गया है. 

कंपनी अपने रेल कारोबार पर भी ध्यान दे रही है. रेल कारोबार से होने वाली आमदनी भी दोगुना हो गई है. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी की ऑर्डर बुक 15-20 फीसदी की है. 

दमदार ऑर्डर बुक

केईसी इंटरनेशनल (KEC International) की वर्तमान ऑर्डरबुक 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की है जोकि पिछले वित्त वर्ष की आय का डेढ़ गुना ज्यादा है. साथ ही कंपनी को 5000 करोड़ के और ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. 

 

पिछले ढाई महीने में ही कंपनी ने करीब 4 500 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए हैं. इनमें 1635 करोड़ रुपये के ऑर्डर टीएंडडी बिजनेस से हैं, 2670 करोड़ रुपये के ऑर्डर रेलवे और 150 करोड़ रुपये के ऑर्डर केबल बिजनेस से हैं.

तेजी से बढ़ता मुनाफा

मुनाफे के ट्रेंड की बात करें तो केईसी इंटरनेशल (Kec International) को साल 2016 में 148 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, साल 2017 में यह 305 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. साल 2018 में यह बढ़कर 460 करोड़ और 2019 में 496 करोड़ का मुनाफा हुआ. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ब्रोकर्स की राय

मार्केट के दिग्गज ब्रोकर्स केईसी इंटरनेशल के स्टॉक (Kec International Stock Price) को खरीदकर चलने की सलाह दे रहे हैं. इस समय इस कंपनी का स्टॉक 321 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. नोमुरो ब्रोकर्स इसे 388 के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दे रहा है तो एलारा कैपिटल ने 410 का टारगेट रखा है. एसबीआई कैपिटल ने 396 के टारगेट पर इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की बात कही है.