1 साल में शानदार कमाई कराएगा ये शेयर, इस लेवल पर करें खरीदारी
TATA GLOBAL का स्टॉक 1 साल के भीतर शानदार कमाई कराएगा. 473 का टारगेट लेते हुए इस स्टॉक की खरीदारी की जा सकती है.
. महज 6 महीने में Tata Global Beverages के स्टॉक में करीब 130 रुपये की तेजी देखने को मिली है.
. महज 6 महीने में Tata Global Beverages के स्टॉक में करीब 130 रुपये की तेजी देखने को मिली है.
टाटा ग्लोबल बेवरेजेस (Tata Global Beverages) कंपनी चाय, कॉफी और पानी बनाने का काम करती है. जल्द ही यह कंपनी पूरी तरह से एफएमसीजी (FMCG) बन जाएगी. बहुत सारे बदलावों के बाद टाटा ग्रुप का रिटेल और कंज्यूमर का पूरा बिजनेस अब टाटा ग्लोबल बेवरेजेस में आ चुका है. कंज्यूमर बिजनेस में यह कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है.
टाटा ग्लोबल (Tata Global) का स्टॉक इस समय 385 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. पिछले 6 महीने में यह शेयर लगातार ग्रोथ कर रहा है. पिछले साल जुलाई में टाटा ग्लोबल का स्टॉक (Tata Global Stock Price) 256 रुपये के आसपास था. महज 6 महीने में इसमें करीब 130 रुपये की तेजी देखने को मिली है. मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इनमें तेजी का दौर आगे भी बना रहेगा. कंपनी की पहली छमाही में वॉल्यूम में 7 फीसदी की ग्रोथ है.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी टाटा ग्लोबल के स्टॉक (TATA GLOBAL Share Price) को खरीद कर चलने की सलाह दे रहे हैं. सिद्धार्थ के मुताबिक, यह स्टॉक 1 साल के भीतर शानदार कमाई कराएगा. 473 का टारगेट लेते हुए इस स्टॉक की खरीदारी की जा सकती है.
TRENDING NOW
1 साल में शानदार कमाई कराएगा ये शेयर, जानें सिद्धार्थ सेडानी की सलाह#BUDGET2020ZEE
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 28, 2020
@AnilSinghvi_ @s_sedani05 @rathi_online pic.twitter.com/U0jZvLolUn
चाय में ही टाटा ग्लोबल के आधा दर्जन ब्रांड हैं. इनमें टाटा टी, टेटली (Tetley), गुड अर्थ (Good Earth), विटक्स (Vitex), टीपिग्स (Teapigs) शामिल हैं.
कॉफी में इसके ब्रांड ऐट ओ' क्लॉक (Eight O' CLock), मैप कॉफी (Map Coffee) और टाटा कॉफी ग्रांड (Tata Coffee Brand) काफी मशहूर हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मिनरल वाटर के फील्ड में हिमालय ब्रांड की मार्केट में काफी अच्छी पकड़ है. इसके अलावा टाटा वाटर प्लस और टाटा ग्लुको प्लस ब्रांड भी तेजी से पैठ बना रहे हैं.
01:26 PM IST