Budget 2020 My Pick: 1 साल में शानदार कमाई कराएगा ये शेयर, जानें सिद्धार्थ सेडानी की सलाह
इस समय एक्सिस बैंक का स्टॉक 745 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. यह खरीदारी का सही समय है.
केंद्र की मोदी सरकार 1 फरवरी को बजट पेश करने जा रही है. बजट 2020 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सरकार बजट में कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है, जिनका बाजार पर सीधा असर देखने को मिलेगा. खासकर शेयर मार्केट पर बजट के ऐलानों का असर तेजी से दिखाई देगा.
मार्केट एक्सपर्ट बजट की चर्चाओं का विशलेषण कर निवेशकों को कुछ ऐसे स्टॉक अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दे रहे हैं तो बजट के फौरन बाद तेज गति पकड़ेंगे.
बजट 2020 की बात करते हैं तो आपके पोर्टफोलियो में बैंक का स्टॉक तो जरूर होना चाहिए. बजट की घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी एक प्राइवेट बैंक के स्टॉक की खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं.
सिद्धार्थ सेडानी के मुताबिक, प्राइवेट सेक्टर का एक्सिस बैंक तेजी से ग्रोथ कर रहा है. आने वाले तिमाहियों में बैंक से अच्छे नतीजों की उम्मीद की जा रही है. एक्सिस बैंक ने अपने रिटेल और कॉरपोरेट बैंक का लोन बैलेंस बहुत अच्छा कर लिया है. अब यह रेश्यो 50:50 का हो गया है.
शानदार ग्रोथ
ग्रोथ की सीजेएआर रिपोर्ट की बात करें तो एक्सिस बैंक में पिछले 4 सालों में 15 फीसदी की ग्रोथ सीजेएआर देखने को मिली है. आने वाले समय में लोन ग्रोथ जो अभी 14 फीसदी पर है, वह 4-5 फीसदी ऊपर ही रहेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस लेवल पर करें खरीदारी
902 का टारगेट रखते हुए इसकी खरीदारी करके चलें. इस समय एक्सिस बैंक का स्टॉक 745 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. यह खरीदारी का सही समय है. 740 के लेवल पर इसकी खरीदारी करके चलें और 1 साल के भीतर यह स्टॉक 900 रुपये का स्तर छू सकता है.