Budget 2020 My Pick: बजट 2020 (Budget 2020) से पहले अगर आप कोई शेयर खरीदाने का प्लान बना रहे हैं तो गैस शेयर में पैसा लगाकर अच्छी कमाई की जा सकती है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, निवेशकों को Aegis Logistics में पैसा लगाना चाहिए. अगर प्राइस की बात करें तो इस शेयर को आप 215 रुपए में खरीद सकते हैं. सिर्फ 215 रुपए में निवेश कर इस शेयर के जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के पॉजिटिव ट्रिगर्स-

  • यह स्टॉक अपने उच्चतम स्तर से इस समय 32 फीसदी नीचे है.
  • कंपनी एलपीजी का एक्सपोर्ट करती है. इसके साथ ही डिस्ट्रीब्यूट भी करती है
  • पिछले 10 सालों में इस स्टॉक ने 1600 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • भारत में कुल एलपीजी जो इंपोर्ट होता है उसका 20 फीसदी इंपोर्ट Aegis Logistics हैंडिल करते हैं. 
  • सरकार का इस कंपनी पर लगातार फोकस बना हुआ है, जिसके चलते कंपनी को कुछ टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
  • कंपनी की बैलेंसशीट काफी मजबूत है. 

कंपनी के मुनाफे का ट्रेंड देखिए- 

  • कंपनी ने 30 फीसदी CGAR की दर से रिटर्न दिया है. 
  • FY 16 में कंपनी का मुनाफा 126 करोड़ का था.
  • FY 17 में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 134 करोड़ हो गया.
  • FY 18 में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 214 करोड़ हो गया.
  • वहीं,  FY 19 में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 252 करोड़ रुपए हो गया है. 

मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदारी की सलाह

इसके अलावा जिस तरह से सरकार इस स्टॉक पर फोकस कर रही है. उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में कंपनी का मुनाफा और भी बढ़ेगा. बता दें कि 5 ब्रोकर इस स्टॉक में खरीदारी करने की राय दे रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल ने 247 रुपए के लक्ष्य के लिए इसमें खरीदारी करने की सलाह दी है. 

Aegis Logistics Share पर जानिए ब्रोकर्स की राय-

खरीदें- 5

बेचे - 1

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

215 रुपए है शेयर का प्राइस

कंपनी का शेयर प्राइस इस समय बाजार में लगभग 215 रुपए है तो बजट के हिसाब से भी यह शेयर काफी दमदार है. इसके अलावा आने वाले समय में सरकार एलपीजी इस्तेमाल को बढ़ाने पर फोकस कर रही है, जिसका फायदा भी इस शेयर को मिलेगा.