Budget 2019: बजट के दिन कैसा रहेगा बाजार?, बुल्स या बीयर में कौन दिखाएगा दम?
Budget 2019: जब कल बाजार खुलेगा तो इंट्रा डे के लिहाज से यह रिकॉर्ड हाई पर भी जा सकता है. 3 जून को निफ्टी ने 12103 का लेवल छुआ था. इंट्रो डे के आधार पर वह लेवल दोबारा आ सकता है. इसकी पूरी गुंजाइश है.
नई सरकार का पहला संपूर्ण बजट शुक्रवार यानी 5 जुलाई को पेश होगा. ऐसे में बजट के दिन शेयर बाजार में भी जबरदस्त हलचल देखने को मिल सकता है. जानकारों का यह कहना है कि जब कल बाजार खुलेगा तो इंट्रा डे के लिहाज से यह रिकॉर्ड हाई पर भी जा सकता है. 3 जून को निफ्टी ने 12103 का लेवल छुआ था. इंट्रो डे के आधार पर वह लेवल दोबारा आ सकता है. इसकी पूरी गुंजाइश है.
इस बार बजट एक बड़ा रिफॉर्म की घोषणा हो सकती है, वह है टैक्स से जुड़ी हुई. इससे पहले अंतरिम बजट में आपने सुना था कि पीयूष गोयल ने तब बजट के बाद कहा था कि टैक्स को लेकर कोई भी घोषणा नहीं हुई है. तब सिर्फ 5 लाख आय वाले बिंदु पर ही चर्चा हुई थी. इस बजट में बाकी सभी टैक्स की चर्चा होगी. इस खबर से हो सकता है कि कहीं न कहीं खपत वाले शेयर बाजार पर असर डालें.
बजट के दिन पिछले 12 साल में शेयर बाजार की चाल पर एक नजर डालें तो 12 में से छह बार ऐसा हुआ है कि बाजार में तेजी रही और बार बाजार में गिरावट देखी गई. एक खास बात यह है कि अगर आप पिछले पांच-छह सालों में बजट के दिन बाजार की चाल के आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो देखेंगे कि बाजार का बजट के दिन बहुत रिएक्शन काफी कम देखा जा रहा है.
16 फरवरी 2009 को बजट के दिन बाजार में 3.4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी. इसी तरह 26 फरवरी 2010 को बजट के दिन बाजार महज 1.3 प्रतिशत चढ़ा था. 28 फरवरी 2011 को बाजार बजट के दिन मात्र 0.6 प्रतिशत ही चढ़ा था. यही हाल बाकी के सालों में भी देखने को मिला. बजट के दिन या बाद बाजार में इंट्रा डे कारोबार के हिसाब से रिकॉर्ड हाई कल देखने को मिल सकता है, लेकिन रिकॉर्ड हाई पर क्लोजिंग देखने को नहीं मिलेगा.