Post Election Rally को बाजार तैयार! एग्जिट पोल के बाद ब्रोकरेज ने बताए दौड़ने वाले शेयर
एग्जिट पोल के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने अपनी राय दी है. उनका मानना है कि बाजार पोस्ट इलेक्शन रैली को तैयार नजर आ रहा है.
लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को पूर्ण बहुमत बताया गया है. इन चुनावी रुझानों का घरेलू शेयर बाजारों पर जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा. एग्जिट पोल के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने अपनी राय दी है. उनका मानना है कि बाजार पोस्ट इलेक्शन रैली को तैयार नजर आ रहा है. उन्होंने चुनिंदा सेक्टर्स और स्टॉक्स अपनी पसंद बनाया है.
बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी
सोमवार (3 जून) को घरेलू बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर खुले. निफ्टी पहली बार 23,300 के ऊपर खुला है. सेंसेक्स भी पहली बार 76,000 के पार कारोबार कर रहा है. निफ्टी 807 अंक चढ़कर 23,337 के लेवल पर और सेंसेक्स 2,622 अंक चढ़कर 76,583 पर खुला. आज की दमदार शुरुआत के बाद BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.1 लाख करोड़ डॉलर के पार हो गया है.
Exit Poll: क्या है ब्रोकरेज की राय
HSBC
- सोमवार को बाजार में मजबूत शुरुआत संभव.
- एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 2019 से भी बड़ी जीत का अनुमान, 316-400 सीट आ सकती है.
- एग्जिट पोल कम मतदान प्रतिशत से जुड़ी अनिश्चितताओं को दूर करता है.
Nomura
- एग्जिट पोल के अनुसार नतीजे आने पर capex और फिस्कल कंसोलिडेशन बरक़रार रहेगा.
- एग्जिट पोल के आधार पर FPI इनफ्लो बढ़ना तय.
- Infra, manufacturing, capex theme नियर टर्म में outperform करेगी.
Jefferies
- पोस्ट इलेक्शन रैली के बाद स्माल मिड कैप में थोड़ा कंसोलिडेशन संभव है.
- लार्ज कैप अच्छी थीम होगी.
- FII के लौटने से लार्ज कैप में खरीददारी संभव जैसे की रिलायंस और प्राइवेट बैंक्स
- Real Estate, Industrials, Power पसंद है.
- Eicher, TVS, COAL, ONGC, and ACC, Shree सीमेंट पसंद
Motilal Oswal
- PM Modi/BJP की जीत से economy and capital markets में स्थिरता रहेगी.
- Financials, Consumption, Industrials, and Real Estate पर overweight है.
- Industrials, Consumer Discretionary, Real Estate, and PSU Banks इन्वेस्टमेंट थीम पसंद है.
CLSA
- मोदी सरकार का फोकस मैक्रो फाइनेंशियल स्टैबिलिटी, ग्लोबल मैन्युफैक्चिरंग हब पर होगा.
- भारतीय अर्थव्यवस्था साइकिल को ग्लोबल साइकिल से बूस्ट मिलेगा.
- बाजार मोदी के तीसरे टर्म को लेकर बाजार काफी हद तक कीमत तय हो गई है.
Axis Capital
- BJP नॉर्थ और वेस्ट में ज्यादातार सीटें बरकरार रखेगी. साथ ही पूर्व और दक्षिण में सीटें बढ़ेंगी.
- वोट शेयर में इजाफा दर्शाता है कि सरकार की नीतियों का लोगों का सपोर्ट है.
- 4 जून को विपरित रिजल्ट आने पर भी फैसले की प्रकृति बदलने की संभावना नहीं है.
IIFL
- अगर पीएम मोदी दोबारा आते हैं तो रिफॉर्म की रफ्तार बढ़ जाएगी.
- इलेक्ट्रिसिटी और एग्रीकल्चर पर खास फोकस होगा.
- इंफ्रा, सीमेंट, प्राइवेट बैंक, NBFCs, Select Industrials पर पॉजिटिव है.