Hindalco के शेयर पर ब्रोकरेज ने क्यों दी मिली-जुली रिपोर्ट, कंपनी के इस फैसले के बाद ब्रोकरेज ने बदला मूड
Hindalco Stock: आज के ट्रेडिंग सेशन में इस शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है और 11 बजे के दौरान इस शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.
Hindalco Stock: शेयर बाजार में अर्निंग का सीजन चल रहा है और ऐसे में शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. इसके अलावा शेयर बाजार में कई बार कंपनियां अपने एक्सपेंशन का भी ऐलान करती हैं, जिसके बाद उस कंपनी के स्टॉक में हलचल देखने को मिल सकती है. ऐसे में अगर आप शेयर बाजार (Share market) में दमदार शेयर या स्टॉक को खरीदने की सोच रहे हैं तो हिंडाल्को (Hinalco) के शेयर में पैसा लगा सकते हैं. हाल ही में Hindalco ने अमेरिका में एक रोलिंग यूनिट लगाने का ऐलान किया है. हालांकि आज के ट्रेडिंग सेशन में इस शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है और 11 बजे के दौरान इस शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में ब्रोकरेज रिपोर्ट क्या कहना है या फिर निवेशकों को आगे इस शेयर में क्या करना चाहिए, इसके लिए ब्रोकरेज की रिपोर्ट जान लेना जरूरी है.
Hindalco Indstries ने किया ये ऐलान
कंपनी ने एक नोटिफिकेशन में बताया कि ये अमेरिका में नोवेलिस एल्युमिनियम रीसाइकिलिंग रोलिंग यूनिट बनाएगी. इस प्लान में कंपनी ने 19000 करोड़ यानी 250 डॉलर करोड़ खर्च करने की योजना है. कंपनी की ओर से इस ऐलान के बाद ब्रोकरेज रिपोर्ट ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Hindalco पर क्या है ब्रोकरेज रिपोर्ट
CLSA ने इस शेयर पर बाय रेटिंग को अपग्रेड किया है. हालांकि यहां निवेशकों को ब्रोकरेज रिपोर्ट ने 695 रुपए से टारगेट प्राइस घटाकर 580 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक हिंडाल्को का डेट स्थिर है. वहीं ग्रीनफील्ड फैसिलिटी से $800/t+ प्रॉफिट बन सकता है.
Macquarie और Jefferies की ये है सलाह
ब्रोकरेज कंपनी CLSA के अलावा मैक्वायिरी और जेफरीज ने भी इस शेयर पर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट दी है. मैक्वायिरी ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. निवेशकों को यहां 689 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा Jefferies ने होल्ड करने की सलाह को बरकरार रखा है. हालांकि टारगेट प्राइस को 700 रुपए से घटाकर 475 रुपए कर दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)