Dr Reddy के शेयर में बनेगा पैसा! स्टॉक में दिख सकता है 30% का उछाल, जानिए ब्रोकरेज की राय
Brokerage call on Dr Reddy: बिजनेस एक्सपेंशन के प्लान को लेकर अलग-अलग ब्रोकरेज कंपनियों ने इस शेयर पर निवेशकों के लिए अलग-अलग राय पेश की है.
Brokerage call on Dr Reddy: शेयर बाजार में आज यानी कि बुधवार का ट्रेडिंग सेशन बिकवाली का रहा. आज के कारोबारी सेशन में शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर बाजार (Share Market) में कल की तेजी के बाद आज लगभग 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में निवेशकों को किस शेयर में पैसा लगाना चाहिए. इसके लिए निवेशक (Retail Investor) ब्रोकरेज की राय पर खरीदारी कर सकते हैं और ब्रोकरेज ने जिस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है, वहां पैसा लगा सकते हैं. अलग-अलग ब्रोकरेज कंपनियों ने फार्मा सेक्टर की दमदार कंपनी Dr Reddy पर दांव लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में पैसा लगाकर निवेशकों को 30 फीसदी तक का उछाल देखने को मिल सकता है.
Dr Reddy के शेयर में पैसा लगाने की राय
ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 4950 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक, कंपनी ने नॉर्थ अमेरिका और भारत में लॉन्ग-टर्म ग्रोथ ड्राइवर को लेकर ज्यादा डिटेल पेश की हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टैनली ने यहां ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. कंपनी ने यहां निवेशकों को 5099 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी को उम्मीद है कि डबल डिजिट ग्रोथ सेल्स आगे भी जारी रहेगी. कैपिटल एलोकेशन में और ज्यादा विजिलेंट होने की जरूरत है.
इन ब्रोकरेज कंपनी ने खरीदारी की दी सलाह
ब्रोकरेज कंपनी जेफरीज ने इस शेयर में खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 5036 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक, डॉ रेड्डी (Dr Reddy) का प्लान अपने बिजनेस को बढ़ाना और नए अवसर तलाश करना है. वहीं ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने भी इस शेयर में खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है और 5552 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने सेबी को जानकारी देते हुए बताया कि इस तिमाही कंपनी के कंसोलिडेटेड PAT में 76 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल मार्च तिमाही की तुलना में इस साल की मार्च तिमाही में कंपनी को 87.5 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में 15 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इस तिमाही में कंपनी को 5,436.8 करोड़ रुपए का रेवेन्यू पेश किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)