Wipro पर क्यों बुलिश हुए ब्रोकरेज, एक्सपर्ट भी दे रहे खरीदारी की सलाह, यहां जानें टारगेट
Wipro Buy Call: अगर आप भी खरीदारी के लिए पोजिशनल या शॉर्ट टर्म के तौर पर किसी शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो Wipro में खरीदारी कर सकते हैं.
Wipro Buy Call: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो (wipro) सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान 1.50 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. दरअसल, सोमवार को विप्रो का शेयर फोकस में रहा और ब्रोकरेज फर्म के साथ-साथ मार्केट एक्सपर्ट ने भी इस शेयर में खरीदीरी की सलाह दी. अगर आप भी खरीदारी के लिए पोजिशनल या शॉर्ट टर्म के तौर पर किसी शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो Wipro में खरीदारी कर सकते हैं. यहां ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अपनी रेटिंग को बढ़ाया है और खरीदारी के लिए नया टारगेट भी दिया है. हालांकि खरीदारी करने से पहले ये जान लेना जरूरी है कि विप्रो में ब्रोकरेज कंपनी ने खरीदारी की सलाह क्यों दी है और ये शेयर फोकस में क्यों है.
Wipro पर ब्रोकरेज फर्म की राय
ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने विप्रो पर रेटिंग Underperform' से बदलकर 'Outperform' कर दिया है और यहां खरीदारी के लिए 650 रुपए प्रति शेयर के टारगेट प्राइस की सलाह दी है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक, विप्रो में पैसा लगाकर निवेशक को 13 फीसदी तक की रिटर्न मिल सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Wipro में क्यों करें खरीदारी
विप्रो में खरीदारी की सलाह देने के पीछे कई कारण हैं. कंपनी बेहतर मार्केट स्ट्रेटेजी, क्लाइंट मैनेजमेंट और बड़े स्ट्रेटेजिक कदमों के लिए तैयार है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में आर्गेनिक ग्रोथ बेहतर हो सकती है. इसके अलावा FY22 के मुकाबले FY23 में फ्रेशर्स हायरिंग में दोगुना का उछाल आने की उम्मीद है. बता दें कि बड़ी कंपनियों से अच्छे कर्मचारियों की हायरिंग की गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि ज्यादा फ्रेशर हायरिंग होने से मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद है.
मार्केट एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट सचिन के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से एक अच्छा कंसोलिडेशन आया है. अगर शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी करनी है तो 590 के टारगेट के साथ इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं, लेकिन अगर पोजिशनल के मुताबिक खरीदारी करनी है तो यहां 670 रुपए का टारगेट के साथ खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा 550 का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है.