Rakesh Jhunjhunwala Stock: राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार का बिग बुल या वॉरेन बफेट ऑफ इंडिया (Warren Buffett of India) कहा जाता है. ऐसे में उनके स्टॉक्स पर निवेशकों को फोकस और भरोसा रहता है. ब्रोकरेज फर्म HSBC ने राकेश झुनझुनवाला के दमदार शेयर पर भरोसा जताया है और टारगेट प्राइस को भी बढ़ाया है. अगर आप भी शेयर बाजार में दमदार शेयर की तलाश कर रहे हैं और खरीदारी करना चाहते हैं तो राकेश झुनझुनवाला के ऑटो शेयर में दांव लगा सकते हैं. इस स्टॉक का नाम है Escorts Ltd. इस शेयर में ब्रोकरेज कंपनी ने टारगेट प्राइस को बढ़ाया है और होल्ड करने की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के इस दमदार स्टॉक पर खरीदारी की सलाह क्यों दी जा रही है.

Escorts पर क्या है ब्रोकरेज की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म HSBC ने एस्कॉर्ट्स पर रेटिंग को घटाया है लेकिन टारगेट प्राइस बढ़ाया है. कंपनी ने खरीदारी से डाउनग्रेड कर होल्ड (Hold) की सलाह दी है. इस शेयर का करंट मार्केट प्राइस  1865.05 है और ब्रोकरेज कंपनी ने यहां टारगेट प्राइस को 1580 रुपए से बढ़ाकर 1800 रुपए कर दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

राकेश झुनझुनवाला ने खरीद इतने शेयर

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के शेयरहोल्डिंग्स पैटर्न को देखें तो राकेश झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 64 लाख शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 1,195.4 करोड़ रुपए है. दिसंबर 2021 की तिमाही के डाटा के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पास इस शेयर की 5.2 फीसदी की हिस्सेदारी है. 

SEBI ने ओपन ऑफर की दी मंजूरी

बता दें कि बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने एस्कॉर्ट्स को ओपन ऑफर लाने की मंजूरी दे दी है. इस ऑफर के जरिए कृषि औजार बनाने वाली जापानी कंपनी कुबोटा (Kubota) एस्कॉर्ट्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है और को-प्रोमोटर बनना चाहती है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)