Sun Pharma: कमजोर नतीजों के बाद शेयरहोल्डर्स करें ये काम, ब्रोकरेज ने बताई आगे की स्ट्र्रैटेजी
Brokerage on Sun Pharma: कंपनी के तिमाही नतीजे ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के मुताबिक कमजोर रहे और नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज कंपनियों ने अपनी अलग-अलग राय इस शेयर पर दी है.
Brokerage on Sun Pharma: शेयर बाजार में अब तिमाही नतीजे पेश करने का समय खत्म हो गया है. ऐसे में आखिरी दिनों में कुछ कंपनियां हैं, जो अपने मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. इसी सिलसिले में फार्मा सेक्टर की दमदार कंपनी सन फार्मा (Sun Pharma) ने जनवरी-मार्च के तिमाही नतीजे पेश किए. हालांकि कंपनी के तिमाही नतीजे ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के मुताबिक कमजोर रहे और नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज कंपनियों ने अपनी अलग-अलग राय इस शेयर पर दी है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है या फिर आप शेयर बाजार में किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं. यहां ब्रोकरेज हाउसेज ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है.
Sun Pharma पर क्या है ब्रोकरेज की रिपोर्ट
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर पर कमजोर तिमाही नतीजों के बाद खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और निवेशकों को 1060 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी ने बताया कि हाई ओपैक्स की वजह से मार्जिन में कमी देखी गई. ज्यादा इनपुट कॉस्ट की वजह से मुनाफे पर असर पड़ा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Sun Pharma पर बिकवाली की राय
ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर पर बिकवाली की राय को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 700 रुपए से बढ़ाकर 720 रुपए कर दिया है. नोमुरा ने यहां खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 1094 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
इन ब्रोकरेज कंपनियों ने दी अलग-अलग राय
Morgan Stanley ने इस शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और 1002 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा क्रेडिट सूईस ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है और 810 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं जेफरीज ने इस शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. लेकिन टारगेट प्राइस 798 रुपए से घटाकर 775 रुपए कर दिया है.
Sun Pharma: कैसे रहे तिमाही नतीजे
बता दें कि कंपनी ने अनुमान से कमजोर रहे. रेवेन्यू में 10.8 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये 9447 करोड़ रुपए रहा. इसके अलावा EBITDA में 14.3 फीसदी की तेजी रही और ये 2340 करोड़ रुपए रहा. वहीं मार्जिन 24.8 फीसदी रहे. कंपनी ने 3 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)