क्रिप्टोकरेंसी मार्केट एक बार फिर जबरदस्त चर्चा में हैं. मेनस्ट्रीम मार्केट में इसकी एंट्री हो चुकी है, ऐसा कहा जा सका है, क्योंकि एक दशक से चली आ रही मुहिम हकीकत में बदल गई है. Bitcoin ETF लॉन्च हो गया है. क्रिप्टो के पक्षधर सालों से बिटकॉइन ईटीएफ जैसा प्रॉडक्ट लॉन्च करने की कवायद कर रहे थे, लेकिन अमेरिका की बाजार नियामक संस्था U.S. Securities and Exchange Commission (SEC) बार-बार उनकी इस कोशिश पर पानी फेर देती थी. लेकिन पिछले साल एक कोर्ट से इसके पक्ष में फैसला आने के बाद इस हफ्ते SEC की ओर से आखिरकार Spot Bitcoin ETF को मंजूरी मिल गई.

आखिरकार शुरू हुई Bitcoin ETF में ट्रेडिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसपर पहले दिन ही अच्छा-खासा ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिला. बिटकॉइन ईटीएफ के लिए ARK Investments, BlackRock और Fidelity जैसे कुछ अन्य असेट मैनेजर ने ऐप्लीकेशन डाला था. साल 2013 से ही कई असेट मैनेजर्स इस दिशा में कोशिश कर रहे थे. अभी 11 स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ में ट्रेडिंग शुरू हुई है, जिनमें BlackRock's iShares Bitcoin Trust (IBIT.O), Grayscale Bitcoin Trust (GBTC.P), और ARK 21Shares Bitcoin ETF (ARKB.Z) प्रमुख हैं. लेकिन ये है क्या और क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए इतनी बड़ी बात क्यों है? अगर आप भी जानना चाहते हैं तो यहां आपके सवालों का जवाब मिल सकता है.

Bitcoin ETF है क्या और ये काम कैसे करेगा?

सबसे पहले तो ETF या Exchange Traded Fund एक तरीके के फंड होते हैं, जो सीधे स्टॉक मार्केट में ट्रेड होते हैं. ये हमेशा किसी फिजिकल असेट से लिंक होती हैं, यानी उस असेट पर पैसे लगाए जाते हैं. Bitcoin ETF भी ऐसे ही काम करेगा. ये बिटकॉइन को रिप्रेजेंट करेगा और इसका प्राइस ट्रैक करेगा. इनकी लिस्टिंग Nasdaq, NYSE (न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज) और CBOE (Chicago Board Options Exchange) पर हो रही है. इनके असेट के तौर पर क्रिप्टो एक्सचेंज से खरीदे गए फिजिकल बिटकॉइन (क्रिप्टो मार्केट में ट्रेड हो रहे क्रिप्टो कॉइन) को रखा जाएगा. ये प्रॉडक्ट एक बिटकॉइन बेंचमार्क को ट्रैक करेंगे. वहीं कुछ प्रॉडक्ट्स क्रिप्टो एक्सचेंज Kraken की सब्सिडियरी CF बेंचमार्क की ओर से दिए गए इंडेक्स को ट्रैक कर रहे हैं. 

इन बिटकॉइन ETFs को जारी करने वाली कंपनियां इन्वेस्टमेंट पर चार्ज फीस भी काफी कम रख रही हैं. कुछ कंपनियां चार्ज फीस 0.20% से 0.8% तक ही रख रही हैं, जोकि ब्रॉडर मार्केट के ETF से कहीं कम है.

कैसे कर सकते हैं Bitcoin ETF में निवेश?

निवेशक स्पॉट बिटकॉइन ETF में के जरिए एक तरह से सीधे बिटकॉइन खरीदे बिना भी, इसमें निवेश कर सकते हैं. इससे वो क्रिप्टो कॉइन में निवेश की प्रक्रिया और इसके जोखिम से भी बचे रहेंगे. क्रिप्टो असेट में निवेश करने के लिए जहां किसी को भी क्रिप्टो वॉलेट और क्रिप्टो एक्सचेंज के साथ क्रिप्टो वॉलेट रखना पड़ता है, वहीं ये ईटीएफ में स्टॉक मार्केट के नियमों के तहत, ट्रेडिंग अकाउंट के जरिए ही निवेश किया जा सकता है.

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट को लेकर पहले ही निवेशकों और एनालिस्ट्स के एक तबके के बीच अविश्वास की भावना है और फिर पिछले कुछ वक्त में FTX और Binance के मामलों ने और भी ज्यादा स्थिति खराब ही की है. ऐसे में कड़े नियमों से बंधे स्टॉक मार्केट में इससे जुड़े प्रॉडक्ट का लिस्ट होना इंडस्ट्री के लिए अच्छे संकेत हैं. इसके अलावा, संस्थागत निवेशकों की पहुंच भी इसतक बनेगी. इससे बिटकॉइन्स सहित दूसरे क्रिप्टो असेट को थोड़ी वैलिडेशन मिलेगी और बिटकॉइन मेनस्ट्रीम बाजार में अपनी जगह बना पाएगा.

ETF के लॉन्च के साथ ही बिटकॉइन की कीमतें दिसंबर, 2021 के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थीं. इस दौरान इसमें 0.77% की तेजी आई थी और कीमत 46,303 डॉलर पर पहुंच गई थी. वहीं, दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो कॉइन Ether में 2.79% की तेजी आई थी और ये 2597.95 डॉलर पर पहुंचा था.