Sebi: फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) के लिए कमोडिटी डेरिवेटिव्स (Commodities Derivatives) में ट्रेडिंग का रास्ता साफ हो गया है. FPIs के लिए Commodity Trading पर MCX का सर्कुलर जारी हो गया है. मार्केट रेगुलेटर सेबी ने सितंबर की बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. कैश सेटल्ड नॉन एग्री कमोडिटी (Non-Agri Commodity) में ट्रेंडिंग की मंजूरी दी थी. कमोडिटी में 20% तक क्लाइंट लेवल पोजीशन लिमिट की मंजूरी दी थी.

FPIs के लिए कमोडिटी ट्रेडिंग पर MCX का सर्कुलर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सितंबर 2022 को सेबी ने कमोडिटीज में एफपीआई को निवेश करने की मंजूरी दी थी. लेकिन एक्सचेंजेज की तरफ से सर्कुलर नहीं आया था. देश का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ने अब सर्कुलर जारी कर दिया है. अब FPIs की कमोडिटीज ट्रेडिंग में एंट्री हो पाएगी. 

ये भी पढ़ें- ढैंचा की खेती बढ़ाएगी किसानों की कमाई, सरकार उठाएगी लागत का 80% खर्च, जानिए सभी जरूरी बातें

 

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अलर्ट! आपके पास है ये अकाउंट तो 31 मार्च तक कर लें ये काम, वरना खाता हो जाएगा फ्रीज

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें