Bharti Hexacom IPO: भारती एंटरप्राइज की कंपनी भारती हेक्साकॉम का शेयर शुक्रवार को 570 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग 43 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुआ. कंपनी का शेयर बीएसई पर इश्यू प्राइस से 32.49 प्रतिशत की उछाल के साथ 755.20 रुपये पर लिस्ट हुआ था. बाद में यह 54.36 प्रतिशत चढ़कर 879.90 रुपये पर पहुंच गया था. कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 42.76 प्रतिशत चढ़कर 813.75 रुपये पर बंद हुआ. आपको बता दें कि शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 793 अंक से अधिक का गोता लगाया. निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया.

Bharti Hexacom IPO: 32.45 फीसदी की बढ़त के साथ हुई लिस्टिंग, 42.80 फीसदी के उछाल के साथ हुआ बंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनएसई पर कंपनी का शेयर 32.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 755 रुपये पर लिस्ट हुआ. अंत में 42.80 प्रतिशत की उछाल के साथ 814 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट वेल्यूएशन 40,687.50 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के शेयर में उछाल तब आया है जब शेयर बाजार के दोनों सूचकांक- सेंसेक्स और निफ्टी में एक-एक फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. भारती हेक्साकॉम के आईपीओ को इश्यू के आखिरी दिन यानी पांच अप्रैल को 29.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. 

Bharti Hexacom IPO: 4,275 करोड़ रुपए के इश्यू साइज के साथ खुला था शेयर

भारती हेक्साकॉम कंपनी का 4,275 करोड़ रुपये के इश्यू साइज का आईपीओ तीन-पांच अप्रैल तक खरीद के लिए खुला था. कंपनी ने प्रति शेयर 542-570 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. इसका लॉट साइज 26 शेयर था. भारती हेक्साकॉम राजस्थान और पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम, मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी की शुरुआत साल 1995 में हुई थी. 31 दिसंबर, 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक 486 सेंसस शहरों में कंपनी के कुल 2.71 करोड़ ग्राहक हैं. .

Bharti Hexacom IPO: 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, 1.03 फीसदी तक टूटा निफ्टी

आपको बता दें कि भारती एंटरप्राइज का आखिरी आईपीओ वर्ष 2012 में आया था. उस समय उसकी इकाई भारती इन्फ्राटेल (अब इंडस टावर्स) आईपीओ लाई थी. वहीं, शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 793.25 अंक यानी 1.06 प्रतिशत फिसलकर 74,244.90 अंक पर बंद हुआ. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 234.40 अंक यानी 1.03 प्रतिशत गिरकर 22,519.40 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 में से कुल 45 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.