Bharat Forge: शेयर में मिल सकता है 51% तक रिटर्न; नतीजों के बाद क्या है ब्रोकरेज की राय, चेक कर लें TGT
Bharat Forge stock performance: ऑटोमोबाइल से लेकर डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी भारत फोर्ज (Bharat Forge) के मार्च 2022 तिमाही के नतीजे बेहतर रहे हैं.
Bharat Forge stock performance: ऑटोमोबाइल से लेकर डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी भारत फोर्ज (Bharat Forge) के मार्च 2022 तिमाही के नतीजे बेहतर रहे हैं. कंपनी ने 16 मई को नतीजे जारी किए थे. कंपनी का नेट प्रॉफिट और ऑपरेटिंग रेवेन्यू बढ़ा है. मंगलवार यानी 17 मई को भारत फोर्ज के स्टॉक में 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस की मिलीजुली राय है. हालांकि, ज्यादा रिसर्च फर्म स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और डिफेंस में नए ऑर्डर मिले हैं. इसका सपोर्ट कंपनी को रेवेन्यू मार्जिन में मिल सकता है.
Bharat Forge: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने भारत फोर्ज के शेयर की रेटिंग सेल से अपग्रेड कर अंडरपरफॉर्म कर दी है. साथ ही टारगेट प्राइस बढ़ाकर 713 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि घरेलू बिजनेस में सस्ती के चलते चौथी तिमाही के नतीजे कमजार रहे हैं. एबिटडा मार्जिन उम्मीद से कम रहा है. कंपनी को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और डिफेंस में नए ऑर्डर मिले हैं.
नोमुरा (Nomura) ने शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1006 रुपये से घटाकर 838 रुपये कर दिया है.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की भारत फोर्ज पर 'ओवरवेट' की रेटिंग है. टारगेट प्राइस 1025 रुपये प्रति शेयर है. जेफरीज (Jefferies) ने स्टॉक पर रेटिंग 'बाय' से घटाकर अंडरपरफॉर्म कर दी है. टारगेट भी 825 से घटाकर 540 किया है. CITI ने शेयर पर सेल की रेटिंग बनाए रखी है. टारगेट प्राइस 670 रुपये का है.
UBS ने शेयर पर सेल की रेटिंग रखी है. टारगेट प्राइस 900 रुपये प्रति शेयर है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q4FY22 नतीजे अनुमान से अच्छे हैं. कंपनी को डिफेंस में मजबूती का फायदाा हुआ है. कंपनी को घरेलू कॉमर्शियल व्हीकल्स की डिमांड में रिकवरी और मजबूत एक्सपोर्ट आउटलुक का फायदा होगा. डिफेंस ऑर्डर से आगे कंपनी के रेवेन्यू को सपोर्ट मिल सकता है.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने भारत फोर्ज पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट प्राइस 865 रुपये प्रति शेयर रखा है. वहीं, ICICI सिक्युरिटीज (ICICI Securities) ने भी शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 883 से बढ़ाकर 890 रुपये किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Bharat Forge: 51% रिटर्न की उम्मीद
Bharat Forge के शेयर पर मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) सबसे ज्यादा बुलिश है. ग्लोबल ब्रोकरेज ने शेयर पर 1025 रुपये का टारगेट रखा है. शेयर का करंट प्राइस 677 रुपये के आसपास है. इस तरह करंट भाव से शेयर में आगे करीब 51 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है. बीते एक साल में शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है.
Bharat Forge: कैसे रहे Q4 नतीजे
Bharat Forge का मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9.3 फीसदी बढ़कर 231.86 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 212.12 करोड़ का मुनाफा हुआ था. जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू बढ़कर 3,573.09 करोड़ रुपये हो गया, जोकि मार्च 2021 तिमाही के दौरान 2,082.85 करोड़ रुपये था. बीती तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 3,295.61 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की मार्च तिमाही में 1,840.63 करोड़ रुपये रहा था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)