Gold Buying Strategy: यूएस फेड ने साल 2023 तक 2 बार ब्याज दरें बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं. ब्याज दरें जल्दी जल्दी बढ़ाएं जाने के संकेत के बाद जहां डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई है, सोने और चांदी में बिकवाली देखी गई. यूएस फेड के एलान के बाद सेफ हैवन माने जाने वाले सोने में करीब 2.5 फीसदी की गिरावट आई है. इंटरनेशनल मार्केट में यह जहां 1820 डॉलर के आस पास ट्रेड कर रहा है, वहीं एमसीएक्स पर सोना 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे चला गया है. एक्सपर्ट का कहना है कि मौजूदा भाव पर लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए पैसा लगाने का बेहतरीन मौका है. हालांकि शॉर्ट टर्म के लिहाज से कीमतों पर दबाव और दिख सकता है. 

कैसे बनाएं निवेश की स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शॉर्ट टर्म स्ट्रैटेजी: IIFL सिक्योरिटीज के Securities VP (रिसर्च), अनुज गुप्ता का कहना है कि शॉर्ट टर्म के लिहाज से देखें तो यूएस फेड द्वारा दरें बढ़ाए जाने के संकेत से अभी डॉलर इंडेक्स में और तेजी आ सकती है. बॉन्ड यील्ड में भी उछाल आ सकता है. डॉलर में मजबूती आने से रुपये में भी कमजोरी बढ़ेगी. इससे सोने में नियर टर्म में दबाव दिख सकता है. शॉर्ट टर्म के निवेशकों को सोने में 47200 रुपये का भाव आने पर मुनाफा वसूली करनी चाहिए और इसके लिए 46500 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं. उनका कहना है कि फिजिकल मार्केट में भी वेडिंग या फेस्टिव डिमांड न होने से कमजोरी आ सकती है. 

लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी: अनुज गुप्त का कहना है कि लॉन्ग टर्म के लिहाज से सोने का मौजूदा भाव निवेश के लिए बेहतर मौका है. उनका कहना है कि देश और दुनिया के कई और देशों में अभी भी कोविड 19 के मामले लगातार आ रहे हैं. भारत में रोजाना बेसिस पर 50 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं. थर्ड वेब की भी आशंका जताई जा रही है. ऐसे में इकोनॉमी के साथ ही महंगाई को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है. वहीं कनाडा और ब्रिटेन सहित कई बड़ी अर्थव्यवस्थाएं अभी पूरी तरह से नहीं खुली हैं. आने वाले दिनों में दशहरा और दिवाली के समय फेस्टिव डिमांड भी बढ़ने की उम्मीद है. बेहतर मानूसन से भी रूरल इलाकों में खरीददारी बढ़ सकती है. ऐसे में साल के अंत तक सोना 53000 रुपये प्रति डॉलर तक का स्तर देख सकता है. यह लेवल ब्रेक होता है तो सोना 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम भी पहुंच सकता है.

रिकॉर्ड हाई से बंपर डिस्काउंट पर बिक रहा है सोना

सोने ने पिछले साल अगस्त में एमसीएक्स पर 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर पार कर रिकॉर्ड हाई बनाया था. अभी सोने का भाव एमसीएक्स पर 46800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. यानी यह अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 9000 रुपये प्रति 10 ग्राम डिस्काउंट पर बिक रहा है. अब सोने में इतनर बड़ा डिस्काउंट लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए बेहतर मौका है. सोने में हालिया गिरावट  फेडरल रिजर्व के सख्त रुख की वजह से आई है, जिससे डॉलर इंडेक्स 2 महीने के हाई पर पहुंच गया. 10 साल के यूएस बॉन्ड यील्ड में भी उछाल आया है. असल में सोने को महंगाई के खिलाफ हेज के रूप में देखा जाता है, लेकिन फेड द्वारा दरों में बढ़ोत्तरी के संकेत से सेंटीमेंट शॉर्ट टर्म के लिए उल्टा हुआ है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें