Editor's Take: Budget 2023 से पहले किन सेक्टर्स पर बुलिश हैं अनिल सिंघवी, कहां रहेगा कम जोखिम? जानें
Safe Sectors Ahead of Budget 2023: बजट के पहले किन सेक्टर्स में तेजी देखी जा सकती है, किन सेक्टरों में जोखिम कम रहेगा, और कौन से स्टॉक आपके लिए बेहतर रहेंगे, इसपर आज हम राय जान रहे हैं Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की.
Best Stocks to Buy Ahead of Budget 2023: बजट 2023 के पहले किन सेक्टर्स में तेजी देखी जा सकती है, किन सेक्टरों में जोखिम कम रहेगा, और कौन से स्टॉक आपके लिए बेहतर रहेंगे, इसपर आज हम राय जान रहे हैं Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की, जो बता रहे हैं कि बजट से पहले के महीनों में आपको किन सेक्टर्स पर फोकस करना चाहिए.
इन दो सेक्टरों से दूरी बनाकर रखने की सलाह
जबसे ग्लोबल रिसेशन का मामला आया है, तबसे दो सेक्टर्स जोखिम वाले बने हुए हैं. मेटल्स और आईटी. आईटी और मेटल्स स्टॉक से दूरी बनाकर रखने की सलाह है. आईटी सेक्टर को लेकर अभी न्यूट्रल हैं, अभी पॉजिटिव नहीं हुए हैं.
मेटल सेक्टर में अभी भी रिस्क बाकी है. मेटल्स पर वो पॉजिटिव नहीं रहे हैं. इस तिमाही में इस सेक्टर में गड़बड़ी रहेगी. डिमांड ही नहीं है. लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस फॉलो करना चाहिए. ग्लोबल संकेतों के बीच एक ही चीज समझ आती है कि मेटल्स में सावधान रहना है, ट्रेड करना है तो करो, लेकिन निवेशक के तौर पर इस तिमाही को निकल जाने दो. इसके बाद देखेंगे. वहां खरीदिए जहां रिस्क रिवॉर्ड फेवर में है.
कौन से सेक्टर्स रहेंगे सेफ
पॉजिटिव सेक्टर्स देखें तो- बैंक, रेलवे, फर्टिलाइजर, सीमेंट, इंफ्रा, लिकर और एग्रो-केमिकल सेक्टर के शेयर बजट के पहले लेकर चलने की सलाह है. आपको सेफ सेक्टर में निवेश करके चलना है. ऐसी जगह क्यों जाना, जहां आपको पता है कि रिस्क ज्यादा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें