अनिल सिंघवी बोले- अभी खरीद लो ये 5 क्वालिटी शेयर, लॉन्ग टर्म में बनेगा दमदार मुनाफा, मिलेगा निफ्टी से भी बढ़िया रिटर्न
Best stocks to buy today: मार्केट गुरु ने 5 क्वालिटी स्टॉक्स बताए हैं, जिनमें दमदार मुनाफा मिलने की संभावना है. वहीं, ये स्टॉक्स निफ्टी से भी बढ़िया रिटर्न देने का दम रखते हैं. आइये जानते हैं कौन से हैं वो पांच शेयर...
मार्केट गुरु ने 5 क्वालिटी स्टॉक्स बताए हैं.
मार्केट गुरु ने 5 क्वालिटी स्टॉक्स बताए हैं.
Stocks to buy Today in India: बाजार में इन दिनों अच्छा रिटर्न देने वाले शेयर कम ही हैं. ग्लोबल मार्केट से लेकर डोमेस्टिक मार्केट तक हर तरफ उथल-पुथल मची है. इंडेक्स भी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. लेकिन, बाजार जब-जब गिरा है, उसके बाद बड़ी ऊंचाई देखने को मिली है. ऐसे में कमाई वाले शेयर खरीदने की तलाश में आप भी होंगे. आपकी ये कन्फ्यूजन ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने दूर कर दी है. मार्केट गुरु ने 5 क्वालिटी स्टॉक्स बताए हैं, जिनमें दमदार मुनाफा मिलने की संभावना है. वहीं, ये स्टॉक्स निफ्टी से भी बढ़िया रिटर्न देने का दम रखते हैं. आइये जानते हैं कौन से हैं वो पांच शेयर...
अनिल सिंघवी की पसंद है ये 5 स्टॉक
1. L&T खरीदें
लक्ष्य ₹2500, ₹2800, ₹3300
अनिल सिंघवी के मुताबिक, 3 साल तक ये शेयर 2500 रुपए, 2,800 रुपए and 3,300 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीद सकते हैं. शेयर पर लंबी अवधि के लिहाज से ही निवेश करने की सलाह है. शेयर में मौजूदा भाव से करीब 50-60% का रिटर्न देने का दम है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
2. टाटा मोटर्स खरीदें
लक्ष्य ₹550, ₹700
अनिल सिंघवी की तरफ से एक और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पिक है टाटा मोटर्स. टाटा मोटर्स ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनी है. टाटा पर सबका भरोसा है. इसमें भी दो टारगेट के लिए खरीदारी करनी चाहिए. पहला 550 रुपए और दूसरा 700 रुपए.
3. DLF खरीदें
लक्ष्य ₹450, ₹500, ₹650, ₹800
मार्केट एक्सपर्ट्स ने DLF पर 800 रुपए का लक्ष्य दिया है. लेकिन, अनिल सिंघवी का मानना है कि रियल एस्टेट कंपनी में स्ट्रॉन्ग ग्रोथ दिखाई देती है. प्रॉपर्टी डेवलपर शेयर में बड़ी ऊंचाई छूने का दम है. इसके लिए चार टारगेट्स दिए गए हैं.
🟢लॉन्ग टर्म वेल्थ बनाने के लिए ये 5 क्वालिटी शेयर अपने Portfolio में जरुर रखें
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 24, 2023
कहां बनेगा ज्यादा पैसा- Gold / Sensex ?#GOLD और Real Estate में कैसे करें इन्वेस्ट?🪙
'वेल्थ का फॉर्मूला' जानें @AnilSinghvi_ से 'आओ Wealth बनाएं' इस खास शो में@deepdbhandari #ZeeWealthCreation pic.twitter.com/pjNN0djAdw
4. यूनाइटेड स्पिरिट्स खरीदें
लक्ष्य ₹1000, ₹1250, ₹1500
मार्केट गुरु ने 1 से 3 साल के नजरिए से यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयरों को 1,000 रुपए, 1,250 रुपए और 1,500 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है. उन्हें उम्मीद है कि भारत में शराब के बढ़ते बाजार से कंपनी को फायदा होगा.
5. HDFC बैंक खरीदें
लक्ष्य ₹1850, ₹2200, ₹2500
अनिल सिंघवी के मुताबिक Wealth Creation के लिए HDFC Bank को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं और ये शेयर अगले 5 साल में आपके निवेश की राशि को दोगुना कर सकता है. HDFC और HDFC Bank का बहुत जल्द मर्जर होने वाला है. इसे NCLT से मंजूरी मिल गई है. अनिल सिंघवी ने बताया कि ये विदेशी निवेशकों का पसंदीदा शेयर है. इतना ही नहीं अनिल सिंघवी का मानना है कि बढ़ती हुई ब्याज दरें बड़े बैंक के लिए अच्छा संकेत होती हैं.
09:54 PM IST