Stock to Buy: इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर का ये शेयर दे सकता है बेहतर रिटर्न, एक्सपर्ट ने बताया क्यों लगाएं दांव
Stock to Buy: पैनासोनिक एनर्जी का मार्केट कैप सिर्फ 250 करोड़ रुपये का है. इसका स्टॉक फिलहाल 17 के PE मल्टीपल पर चल रहा है जो निवेश के लिहाज से बहुत अच्छा कहा जा सकता है. वहीं डिविडेंड यील्ड (Dividend yield) करीब 2.5 प्रतिशत का है
Stock to Buy: शेयर बाजार में खरीदारी से पहले मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने आज एक बेहतरीन शेयर को चुना है. अगर आप भी शेयर बाजार (Share Marekt) में इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उनकी राय पर खरीदारी कर सकते हैं. संदीप जैन हर कारोबारी दिन के लिए अपने पिटारे से एक दमदार GEM (शेयर) निकालकर निवेशकों को खरीदारी की सलाह देते हैं. शुक्रवार (17 दिसंबर, 2021) के कारोबारी सेशन के लिए उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर का एक दमदार स्टॉक चुना है.
Panasonic Energy में निवेश की सलाह
संदीप जैन ने कहा कि मार्केट में करेक्शन के आसार हैं. इसे देखते हुए ये बहुत अच्छा स्टॉक है. पैनासोनिक एनर्जी बहुत ही जबरदस्त कंपनी है. इसका नाम लेते ही कस्टमर्स को जापान की याद आती है. यह ऑडियो-विजुअल इक्विपेंट, होम एप्लायंसेज, इलेक्ट्रॉनिक सामान इत्यादि बनाती है. पैनासोनिक एनर्जी इंडिया कंपनी लिमिटेड जापान के पैनासोनिक कॉरपॉरेशन का हिस्सा है.
बेहतरीन ब्रांड है पैनासोनिक
पैनासोनिक एनर्जी की बात करें तो यह कंपनी 1972 में लखनपाल नेशनल लिमिटेड के नाम से शुरू हुई थी. अब ये पैनासोनिक एनर्जी के नाम से जानी जाती है. यह भारत में ड्राई सेल और लाइटिंग प्रोडक्ट की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है. वहीं जिंक कार्बन, लिथियम बैटरी इत्यादि के लिए भी ये जाना-माना नाम है. इसके प्रोडक्टस हम रोजाना इस्तेमाल करते हैं.
कंपनी का मार्केट कैप
पैनासोनिक एनर्जी का मार्केट कैप सिर्फ करीब 250 करोड़ रुपये का है. इसका स्टॉक फिलहाल 17 के PE मल्टीपल पर चल रहा है जो निवेश के लिहाज से बहुत अच्छा कहा जा सकता है. वहीं डिविडेंड यील्ड (Dividend yield) करीब 2.63 प्रतिशत है. कंपनी पर कर्ज भी बहुत कम है. जाने-माने इन्वेस्टर विजय केडिया की इसमें 1.24 फीसदी की हिस्सेदारी है. कई दूसरे इन्वेस्टर्स ने भी इसमें निवेश किया है.
लगातार शानदार रिजल्ट्स
लगातार पिछले 3-4 तिमाही से इसका रिजल्ट्स बहुत अच्छा रहा है. TTM (Trailing Twelve Months) बेसिस पर इसका 17.25 करोड़ का PAT (Profit After tax) है. संदीप जैन इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं. उन्होंने कहा कि 6-9 महीने में टारगेट हासिल कर सकते हैं. ये स्टॉक अगर नीचे भी आता है तो भी निवेशक न घबराएं. इस वैल्यूएशंस पर खरीदारी के लिए ये शानदार स्टॉक है.
Panasonic Energy- Buy Call
CMP - 320
Target - 370/390
Zee Business Hindi Live यहां देखें