अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन यह नहीं समझ पाते कि कौन से म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना चाहिए तो एक कैटेगरी आपके लिए बहुत शानदार है. यहां रिटर्न भी जबरदस्त मिलता है. साथ ही बेहतरीन रिकॉर्ड के आधार पर यह निवेशकों को निवेश के लिए आकर्षित भी करती है. म्यूचुअल फंड की मल्टीकैप कैटेगरी में निवेश करना हमेशा से आकर्षक रहा है. दरअसल, इसमें निवेशकों में मिलने वाली फ्लैक्सिबिलिटी ही इसकी खास वजह है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या हैं मल्टीकैप फंड? 

ये डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड हैं. निवेश के मामले में इनके हाथ बंधे नहीं होते हैं. म्यूचुअल फंड की ये स्कीमें विभिन्न मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों में निवेश करती हैं. सेबी के दिशानिर्देशों के अनुसार, इन स्कीमों को अपने पोर्टफोलियो का 65 फीसदी इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना है. इनके पोर्टफोलियो में लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक शामिल होते हैं. ये शेयरों का काफी डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाकर रखते हैं. मल्टीकैप फंड के रिकॉर्ड को देखते हुए एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि ईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड काफी आकर्षक है. पिछले कुछ सालों में इसका बेहतर प्रदर्शन का रिकॉर्ड है.

मल्टीकैप फंडों में निवेश का क्या फायदा है?

निवेशकों को नहीं पता होता है कि लार्ज, मिड या स्मॉलकैप फंडों में से कौन अच्छा करेगा. मल्टीकैप स्कीमों में फंड मैनेजर के पास फ्लेक्सिबिलिटी रहती है. वे जरूरत के अनुसार पोर्टफोलियो में लार्ज, मिड और स्मॉलकैप शेयरों में निवेश घटाते-बढ़ाते रहते हैं. ICICI प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड सेबी के म्यूचुअल फंड स्कीमों के क्लासिफिकेशन के तहत मल्टीकैप कैटेगरी के तहत आता है. यह फंड भी लॉर्ज कैप मिड कैप और स्मॉल कैप में निवेश करता है. लॉर्जकैप में निवेश से पूंजी में मजबूती आती है. वहीं, मिड एवं स्मॉल कैप स्टॉक में निवेश से बेहतर रिटर्न मिलता है.

रिटर्न के मामले में बेजोड़

ICICI प्रूडेंशियल मैल्टीकैप फंड ने पिछले कुछ सालों से लगातार आउट परफार्म किया है. पिछले एक, पांच, वैल्यू रिसर्च के आंकड़े बताते हैं कि सात और दस सालों की अवधि में इसने बेंचमार्क को भी पीछे छोड़ दिया है. 5 साल में इस फंड ने 16.06 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि एसएंडपी बीएसई 500 टीआरआई ने 14.36 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसी तरह 7 साल में इस फंड ने 16.05 फीसदी, इस अवधि में बेंचमार्क ने 14.10 फीसदी रिटर्न दिया और 10 साल में फंड ने 16.66 फीसदी, जबकि बेंचमार्क ने 15.53 फीसदी का रिटर्न दिया है.

सरकारी कंपनियों में करता है निवेश

फंड पोर्टफोलियो का एलोकेशन चुनिंदा सरकारी कंपनियों में रहा है, जो ऐतिहासिक रूप से निचले स्तर पर रही हैं और पिछले एक साल में अच्छा प्रदर्शन किया है. दूसरा यह फंड कुछ कॉर्पोरेट में उधारी देने वाले बैंकों पर फोकस करता है, जो रिटेल बैंकों की तुलना में डिस्काउंट पर होते हैं. इसके अलावा दूरसंचार कंपनियों में भी है इसका एलोकेशन हैं, जिनकी बैलेंसशीट मजबूत है. यह पोर्टफोलियो उन स्टॉकों और सेक्टरों पर फोकस करता है, जिन्हें आर्थिक रिकवरी से लाभ होता है.