शेयर बाजार में आज इन 20 शेयर पर रखें खास नजर, करा सकते हैं आपका फायदा
Stock Market : ऑटो कंपनी में बजाज ऑटो के लिए भी खरीदरी की सलाह है. इन्हें कच्चे तेल में कमी और मेटल के दाम गिरने से भी इनको लाभ मिलता है. इस शेयर के लिए 2575 का टार्गेट है और 2520 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. गोल्ड की कीमत में उछाल से मण्णपुरम फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस को फायदा मिलता दिखेगा.
शेयर बाजार में इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन में निवेशकों को आज कुछ ऐसे शेयर हैं जो आपका फायदा करा सकते हैं. इसलिए इन शेयरों पर आपको फोकस करना चाहिए. कच्चे तेल में आई गिरावट का फायदा बर्जर पेंट्स और कन्साई नेरोलेक पेंट्स उठाएगा. आगे चलकर फेस्टिवल सीजन भी है. निवेशकों को इसके लिए खरीदारी की सलाह है. आप बर्जर पेंट्स के लिए 340 का टार्गेट रखें और 327 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. कन्साई नेरोलेक पेंट्स के लिए टार्गेट 430 का और स्टॉप लॉस 410 का होगा.
ऑटो कंपनी में बजाज ऑटो के लिए भी खरीदरी की सलाह है. इन्हें कच्चे तेल में कमी और मेटल के दाम गिरने से भी इनको लाभ मिलता है. इस शेयर के लिए 2575 का टार्गेट है और 2520 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. गोल्ड की कीमत में उछाल से मण्णपुरम फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस को फायदा मिलता दिखेगा. ये अपने पास रिजर्व रखते हैं इससे इनको बेनिफिट मिलेगा. मण्णपुरम फाइनेंस के लिए 120 का टार्गेट और 112 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. मुथूट फाइनेंस के लिए 630 का स्टॉप लॉस और 598 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.
अगर आपको शेयर बेचने हैं तो आप हिंडाल्को, एसआरएफ, इंडियाबुल्स हाउिसंग फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर बेच सकते हैं. हिंडाल्को के लिए 175 का टार्गेट और 184 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. इसी तरह टाटा स्टील में आप 408 का टार्गेट और 425 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. पीवीआर में खरीदारी की सलाह है. इसके लिए 1525 का आपके लिए टार्गेट है और 1475 का स्टॉप लॉस है.
बिकवाली की राय वाले अन्य शेयरों में वेदांता, सेल, टाटा मोटर्स, मदरसन सुमी, रेमण्ड, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, नाल्को शामिल हैं. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ ने इस्तीफा दिया है. नतीजों से ठीक पहले ये खबर आना थोड़ा चौंकाने वाली खबर है. 495 का टार्गेट लेकर इसमें शॉट करें और स्टॉप लॉस 513 का रहेगा. क्रूड ऑयल में गुरुवार को बड़ा गोता लगा है तो ऐसे में बीपीसीएल, एचपीसीएल और एमआरपीएल के शेयरों में तेजी का रुख रह सकता है. इनके लिए खरीदारी की सलाह है. इन रिफाइनरी कंपनियों के लिए थोड़ा फायदा हो सकता है. बीपीसीएल में 360 का, एचपीसीएल में 280 और एमआरपीएल में 60 का टार्गेट है.