बाजार का बॉटम बन गया? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए निवेशकों को क्या करना चाहिए
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया कि बाजार में बेस फॉरमेशन कैसे होता है. अनिल सिंघवी का कहना है कि बाजार में अलग-अलग ढंग से लोग बॉटम ढूंढते हैं.
कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में हाहाकार मचा है. भारतीय शेयर बाजारों के लिए मई की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का मानना है कि मई के महीने में बाजारों में कमजोरी का रुख रहेगा. निवेशक लगातार बाजार में बॉटम की तलाश कर रहे हैं. लेकिन, क्या बाजार का बॉटम बन गया है?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया कि बाजार में बेस फॉरमेशन कैसे होता है. अनिल सिंघवी का कहना है कि बाजार में अलग-अलग ढंग से लोग बॉटम ढूंढते हैं. कोई पिछली गिरावट के आधार पर तो कोई यह देखता है कि दूसरे बाजार कहां और कैसे गिर रहे हैं. अनिल सिंघवी ने कहा हकीकत यह है कि बाजार के बॉटम का तब ही पता चलता है जब बॉटम बन जाता है. अब इसी पर कई सवालों का जवाब देकर अनिल सिंघवी ने समझाने की कोशिश की है कि बाजार में बॉटम बना या नहीं.
बाजार का बॉटम बनने के संकेत
सवाल 1- बाजार में जो पिछले दिनों ये रिकवरी आई है क्या ये संकेत है कि बॉटम बन गया है?
जवाब- लगातार 9 दिनों तक इंडेक्स लोएस्ट क्लोजिंग से 5% और 10% के ऊपर बंद हुआ.
9 दिनों में 3 दिन से ज्यादा निगेटिव क्लोजिंग नहीं मिली.
2000 और 2008 की मंदी में 609 मौकों पर यह फॉर्मूला लगाया गया.
93% बार यह फॉर्मूला कामयाब रहा.
जिन 7% में फॉर्मूला फेल हुआ उसमें इतनी ऊंची क्लोजिंग नहीं मिली.
मंदी के दौरान निचले स्तर से अधिकतम क्लोजिंग
साल क्लोजिंग (%)
2000 25.2%
2008 21.2%
2020 (30 अप्रैल तक) 29.6%
2000, 2008 की मंदी में इतनी ऊंची क्लोजिंग बॉटम बनने के बाद मिली.
सवाल 2- अगर ये बॉटम नहीं बना है 7500 के करीब तो बॉटम ना बनने की रिस्क क्या है? किन वजहों से ऐसा लग रहा है कि बॉटम नहीं बना है?
जवाब 2- 7% बार बॉटम बनने का फॉर्मूला कामयाब नहीं हुआ.
- इस बार 38% गिरावट में सबसे कम समय लगा.
38% गिरावट में कितने ट्रेडिंग सेशन लगे?
साल ट्रेडिंग सेशन
2000 291
2008 119
2020 49
बॉटम के बाद 30% तक रिकवरी में कितना समय?
साल ट्रेडिंग सेशन
2000 51
2008 105
2020 25
सवाल 3- बाजार पर आपका फंडामेंटल नजरिया क्या है??..ये रिकवरी आपको कैसी लग रही है??
जवाब 3- फंडामेंटल VIEW
कितने PE पर बनता है बॉटम?
साल PE
2000 12.3
2008 10.68
2020 17.15
कैसी है इस बार रिकवरी?
इस बार रिकवरी V-शेप होती दिख रही है.
W-शेप और U-शेप रिकवरी अभी बाकी.
मार्केट में उतना पैनिक नहीं है जो बॉटम बनाता है.
बाजार में प्राइस वाइज करेक्शन हुआ है टाइम वाइज नहीं.
इकोनॉमिक ग्रोथ इस बार ज्यादा कमजोर.
इस बार ट्रेडिंग पोजीशन भी कम और शॉर्ट्स भी कम बने.
सवाल 4- बाजार में इस वक्त क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए..निवेशकों को क्या करना चाहिए...??
जवाब 4- अनिल सिंघवी के मुताबिक, स्ट्रैटेजी कैसे बनानी है और निवेशकों का क्या करना है. इसके लिए तीन अहम सपोर्ट हैं. तीन बातों का ध्यान रखना है. पहला मुनाफावसूली का जोन, दूसरा सपोर्ट रेंज और तीसरा बाजार कहां तक गिर सकता है.
9800-10150 मुनाफावसूली का जोन.
8800-9000 अगला अहम सपोर्ट रेंज.
8000-8300 तक फिर से गिरावट की संभावना.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
बाजार में इस वक्त क्या करें?
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में इस वक्त सतर्क रहने की सलाह.
कैश मार्केट के शेयरों से दूर रहने की सलाह.