Stock Market में रहा भारी उतार-चढ़ाव, कल इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, जानें अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
Bazaar Aaj or Kal: प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 62 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 35,697 पर, जबकि निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले करीब सात अंक चढ़कर 10,458 पर बंद हुआ.
Bazaar Aaj or Kal: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि सत्र के आखिर में प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 62 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 35,697 पर, जबकि निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले करीब सात अंक चढ़कर 10,458 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 62.45 अंकों यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 35,697.40 पर बंद हुआ, जबकि इससे पहले सेंसेक्स 166.05 अंकों की कमजोरी के साथ 35,468.90 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 36,021.51 और निचला स्तर 35,261.92 रहा.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र 117.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,334.30 खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 10,545.10 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 10,334 रहा. हालांकि बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र के मुकाबले 120.93 अंकों यानी 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 13,433.14 पर, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 45.40 अंकों यानी 0.36 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,725.15 पर बंद हुआ.
बाजार पर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
अमेरिकी बाजारों से संकेत काफी अहम
उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार
बाजार को राहत पैकेज की उम्मीद
बाजार में अभी भी सब कुछ ठीक नहीं
कल के लिए स्ट्रैटेजी
निफ्टी के लिए 10300-10350 का अहम सपोर्ट
निफ्टी के लिए 10700-10750 ऊपरी स्तर
निफ्टी बैंक के लिए 25900-26000 सपोर्ट
अमेरिकी बाजारों पर नजर रहेगी
ग्लोबल बाजारों में कमजोरी आने पर और गिरावट संभव
कल उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार रहेगा
सेंट्रल बैंक के एक्शन के बाद वी-शेप रिकवरी संभव
मार्केट एक्शन
सरकारी बैंकों में गिरावट
Bank of Baroda
Canara Bank
PNB
Indian bank
रियल्टी शेयर कमजोर
Sobha Developers
Prestige
Suntek
DLF
मेटल की चमक फीकी
tata Steel
Jindal steel
Hindalco
SAIL
फोकस में तेल और गैस शेयर
Gail
Reliance
OIL
ONGC
टाटा ग्रुप में करेक्शन
Tata motors
Tata steel
Tata Power
निजी बैंकों में एक्शन
Yesbank
RBL bank
ICICI bank
Kotak
FMCG शेयरों में खरीदारी
Pidilite
HUL
Marico
OMCs SLIPS
OMCs क्यों फिसले?
1. BPCL में हिस्सा बिक्री प्रक्रिया में देरी संभव
2. कच्चे तेल में गिरावट से सेक्टर में निवेशकों की कम दिलचस्पी
3. शेयर 550 के हाई से 27% गिरा, वैल्युएशंस पर चिंता
4. कच्चा तेल फिसलने से बड़े इंवेन्ट्री घाटे की आशंका
5. विनिवेश के बाद भी सरकार LPG सब्सिडी जारी रखेगी: सूत्र
कच्चा तेल: कीमत आधी
30 दिसंबर $68.44
3 फरवरी $54.45
9 मार्च* $34.36
आज $37.83
रुपया: बढ़ती कमजोरी
31 दिसंबर 71.355
28 फरवरी 72.539
10 मार्च 74.150
आज 73.960
शिपिंग शेयरों में तेजी क्यों?
सोमवार को क्रूड 25% फिसला, ब्रेंट $31 तक फिसला
क्रूड में कमी से कई देशों की तरफ से ज्यादा मांग संभव
मांग बढ़ने से टैंकर वॉल्यूम बढ़ने की उम्मीद
चीन के पोर्ट्स पर कॉर्गो वॉल्यूम में बढ़त जारी
शिपिंग कारोबार में बढ़त की उम्मीद
अप्रैल-जून तिमाही में जोरदार रिकवरी की उम्मीद: AP मोलर-Maersk
मार्च अंत तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद: CMA CGM
शिपिंग कंपनियों के वैल्युएशंस
कंपनी P/E (TTM)
टीके टैंकर्स 16.6x
फ्रंटलाइन 13.15x
यूरोनैव 13.7x
GE शिंपिंग 7.4x
SCI 8.5x
शिपिंग कंपनियों में रिटर्न
कंपनी 10 मार्च
Teekay Tankers +35.7%
Frontline +27.7%
Euronav +12.9%
GE Shipping +15% (आज)
Shipping Corp of India +12.5% (आज)
एयर फ्रेट महंगा
पैसेंजर ट्रैफिक में कमी से एयर फ्रेट बढ़ा
शिपिंग के लिए फ्रेट Haulers पर निर्भरता बढ़ी
इजराइल की कंपनी यूनिकार्गो के मुताबिक 3 गुना बढ़ा फ्रेट
चीन की कुछ कंपनियों मे कामकाज शुरू होने से शिपमेंट की मांग बढ़ी
महंगा एयरफ्रेट: होगा फायदा?
Spicejet- SpiceXpress
Indigo
लॉजिस्टिक कंपनियां बढ़ाएंगी दाम
Blue dart
Container corp
Gati/Allcargo
TCI express
श्रिम्प कंपनियों की लागत बढ़ेगी!
Waterbase
Avanti feeds
Apex Frozen
फार्मा पर असर
बड़ी फार्मा कंपनियों की एयर शिपमेंट्स पर ज्यादा निर्भरता
एयर फ्रेट में उछाल से लागत बढ़ने का अनुमान
कोरोना का बढ़ता आतंक
केरल में कोरोना के 8 नए मामले, कुल 14 मामले
भारत में कोरोना के अब तक 60 से ज्यादा मामले
केरल में 31 मार्च तक कॉलेज, मल्टीप्लेक्स बंद
केरल में कोरोना: बैंकिंग शेयर
साउथ इंडियन बैंक: लोन बुक में 41% योगदान
फेडरल बैंक: कुल शाखाओं में 50%
CSB बैंक: डिपॉजिट का 60% हिस्सा दक्षिण भारत से
केरल में कोरोना: NBFCs
मुथूट फाइनेंस: लोन बुक में 50% योगदान
मणप्पुरम फाइनेंस: 15% शाखाएं केरल में
केरल में कोरोना: टायर कंपनियां
केरल से रबर उत्पादन का 90%
रबर से कुल उत्पादन लागत का 40-50% हिस्सा
अपोलो टायर
CEAT
केरल में कोरोना: रैम्को सीमेंट
तमिलनाडु और केरल में मौजूदगी ज्यादा
केरल में कोरोना: JK सीमेंट
- 4 -5% आय केरल से
केरल में कोरोना: न्यू इंडिया/GIC
कोरोना के चलते क्लेम बढ़ सकते हैं
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
केरल में कोरोना: शराब कंपनियां
रैडिको खेतान: दक्षिण भारत से 31% आय का हिस्सा
UBL : केरल में 2 प्लांट
केरल में कोरोना: अन्य कंपनियां
जयश्री टी: केरल में 688 हेक्टेयर बागान
V-गार्ड: 60% प्रोडक्ट आउटसोर्सिंग.